ETV Bharat / state

वाराणसी में मिले 13 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 203 - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बुधवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 203 हो गई है. वहीं 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अभी 71 एक्टिव मरीज हैं.

corona case in varanasi
वाराणसी में मिले 13 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:13 PM IST

वाराणसी: जिले में बुधवार को बीएचयू लैब से कोरोना के 71 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए हैं. इसमें 13 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. पॉजिटिव आए 13 केसों में 4 तरना हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव आए स्वास्थ्यकर्मी के मकान मालिक के पारिवारिक सदस्य हैं. 8 प्रवासी नागरिक हैं और एक होमी भाभा कैंसर अस्पताल के डॉक्टर हैं.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि 4 मरीज तरना हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव आए स्वास्थ्यकर्मी के मकान मालिक की बेटी, बेटा, पत्नी और नातिन हैं. वहीं 8 प्रवासी मरीजों में से एक न्यूज चैनल में काम करता है. बाकी एक मरीज होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी का फैलोशिप डॉक्टर है.

उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 203 हो गई है. 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अभी 71 एक्टिव मरीज हैं. साकेत नगर थाना लंका, लोकापुर थाना बड़ागांव, भटौली थाना बड़ागांव, देवराई थाना फूलपुर, बसाओ विक्रमपुर थाना चोलापुर और बालाजी कॉलोनी के सामने घाट थाना लंका कुल 6 नए हॉटस्पॉट बनेंगे. इस प्रकार हॉटस्पॉट की संख्या 104 हो गई है.

नरिया और गरखड़ा हॉटस्पॉट आज ग्रीन जोन में आ गए. अब तक कुल 32 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 72 है, जिसमें से 31 ऑरेंज जोन में और 41 रेड जोन में है. वाराणसी में बुधवार को कुल 142 सैंपल कलेक्ट किए गए. 6190 सैंपल अब तक कलेक्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 5635 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है. 555 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है. परिणामों में 203 पॉजिटिव और 3432 निगेटिव हैं.

ये भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ धाम से ही भक्त कर सकेंगे मां गंगा के दर्शन

वाराणसी: जिले में बुधवार को बीएचयू लैब से कोरोना के 71 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए हैं. इसमें 13 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. पॉजिटिव आए 13 केसों में 4 तरना हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव आए स्वास्थ्यकर्मी के मकान मालिक के पारिवारिक सदस्य हैं. 8 प्रवासी नागरिक हैं और एक होमी भाभा कैंसर अस्पताल के डॉक्टर हैं.

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि 4 मरीज तरना हॉटस्पॉट से पूर्व में पॉजिटिव आए स्वास्थ्यकर्मी के मकान मालिक की बेटी, बेटा, पत्नी और नातिन हैं. वहीं 8 प्रवासी मरीजों में से एक न्यूज चैनल में काम करता है. बाकी एक मरीज होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी का फैलोशिप डॉक्टर है.

उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 203 हो गई है. 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अभी 71 एक्टिव मरीज हैं. साकेत नगर थाना लंका, लोकापुर थाना बड़ागांव, भटौली थाना बड़ागांव, देवराई थाना फूलपुर, बसाओ विक्रमपुर थाना चोलापुर और बालाजी कॉलोनी के सामने घाट थाना लंका कुल 6 नए हॉटस्पॉट बनेंगे. इस प्रकार हॉटस्पॉट की संख्या 104 हो गई है.

नरिया और गरखड़ा हॉटस्पॉट आज ग्रीन जोन में आ गए. अब तक कुल 32 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 72 है, जिसमें से 31 ऑरेंज जोन में और 41 रेड जोन में है. वाराणसी में बुधवार को कुल 142 सैंपल कलेक्ट किए गए. 6190 सैंपल अब तक कलेक्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 5635 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है. 555 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है. परिणामों में 203 पॉजिटिव और 3432 निगेटिव हैं.

ये भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ धाम से ही भक्त कर सकेंगे मां गंगा के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.