ETV Bharat / state

सिपाही के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 35 लाख के आभूषण किए पार - etv bharat up news

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर राजनगर कॉलोनी में एक सिपाही के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. लगभग 35 लाख के आभूषण चोरी हुए है.

etv bharat
बंद सिपाही के घर को चोरो ने बनाया निशाना, 35 लाख के गहनों की चोरी
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 6:42 PM IST

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर राजनगर कॉलोनी में सिपाही के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने रात भर पूरे घर को खंगाल डाला. पीड़ित के अनुसार 35 लाख आभूषण चोरी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बंद सिपाही के घर को चोरो ने बनाया निशाना, 35 लाख के गहनों की चोरी

दरअसल, ग्रामीण कार्यालय में तैनात सिपाही रत्नेश राय की शादी 8 जून दिन बुधवार को पैतृक गांव रामपुर बक्स पोस्ट परसनपुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर से होनी है. जिसमें शामिल होने के कारण घर के सभी सदस्य 5 जून को रामपुर बक्स पोस्ट परसनपुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर गए हुए थे. घर में लगे पौधों की देखरेख और पानी डालने के लिए साथी राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

राजेन्द्र घर के गमलों में पानी डालने के लिए जब रत्नेश राय के घर सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे तो घर के बाहर के दरवाजे की कुंडी उसे टूटी मिली. उसने घर के बगल में रहनी वाली महिला को बुलाया. घर के अंदर के सभी दरवाजों के लॉक टूटे हुए मिले. इसकी सूचना राजेन्द्र ने रत्नेश को दी. रत्नेश जब घर आया तो सारे आभूषण गायब थे.

इसे भी पढ़े-चोरी के आरोप में युवक की बांधकर पिटाई, देखें वीडियो


सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची.स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ रोहनिया पुलिस एवं सीओ भी जांच करने पहुंचे.पीड़ित रत्नेश राय ने बताया कि घर से लगभग 35 लाख रुपये आभूषण की चोरी हुई है. जिसमें मां और पत्नी के गहनो के साथ सिकरी अंगूठी गायब है.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर राजनगर कॉलोनी में सिपाही के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने रात भर पूरे घर को खंगाल डाला. पीड़ित के अनुसार 35 लाख आभूषण चोरी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बंद सिपाही के घर को चोरो ने बनाया निशाना, 35 लाख के गहनों की चोरी

दरअसल, ग्रामीण कार्यालय में तैनात सिपाही रत्नेश राय की शादी 8 जून दिन बुधवार को पैतृक गांव रामपुर बक्स पोस्ट परसनपुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर से होनी है. जिसमें शामिल होने के कारण घर के सभी सदस्य 5 जून को रामपुर बक्स पोस्ट परसनपुर थाना राजेसुलतानपुर अंबेडकर नगर गए हुए थे. घर में लगे पौधों की देखरेख और पानी डालने के लिए साथी राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

राजेन्द्र घर के गमलों में पानी डालने के लिए जब रत्नेश राय के घर सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे तो घर के बाहर के दरवाजे की कुंडी उसे टूटी मिली. उसने घर के बगल में रहनी वाली महिला को बुलाया. घर के अंदर के सभी दरवाजों के लॉक टूटे हुए मिले. इसकी सूचना राजेन्द्र ने रत्नेश को दी. रत्नेश जब घर आया तो सारे आभूषण गायब थे.

इसे भी पढ़े-चोरी के आरोप में युवक की बांधकर पिटाई, देखें वीडियो


सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची.स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ रोहनिया पुलिस एवं सीओ भी जांच करने पहुंचे.पीड़ित रत्नेश राय ने बताया कि घर से लगभग 35 लाख रुपये आभूषण की चोरी हुई है. जिसमें मां और पत्नी के गहनो के साथ सिकरी अंगूठी गायब है.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.