ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू के खेल कार्यालय में हुई चोरी - बीएचयू के खेल कार्यालय में चोरी

यूपी के वाराणसी में बीएचयू में खेल कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है. कार्यालय से यूपीएस, केबल और अन्य सामान चोरी होने की बात कही गई है.

etv bharat
कार्यालय में चोरी.
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:56 PM IST

वाराणसी: देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चोरी का क्रम थम नहीं रहा है. कुछ साल पहले जहां चंदन के पेड़ चोरी हो गए थे. वहीं अभी कुछ दिन पहले ट्रॉमा सेंटर से खराब वेंटीलेटर चोरी हो गया था. फिलहाल चिकित्सा विज्ञान के अंतर्गत रुइया खेल ग्राउंड कार्यालय में चोरी का नया मामला सामने आया.

etv bharat
लिखित शिकायत.
विश्वविद्यालय की सुरक्षा में चूकबीएचयू प्रशासन सीसीटीवी कैमरे और ज्यादा सुरक्षाकर्मी होने का दावा करता है. लेकिन ये दावे फेल होते नजर आ रहे है. 2 अप्रैल 2019 को कैंपस में पूर्व छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके पहले कई बार शरारती तत्वों द्वारा कैंपस में फायरिंग की सूचना भी मिली थी. वहीं अब एक महीने में चोरी की दूसरी घटना सामने आई है.

चिकित्सा विज्ञान संस्थान जिम कार्यालय के सचिव आरके सिंह ने लंका थाने में एक लिखित शिकायत दी है. उन्होंने कार्यालय का ताला तोड़कर यूपीएस, केबल और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत की है. खेल कार्यालय में 23 जून को जब कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा देखा. इसकी शिकायत उन्होंने अपने आला अधिकारियों की थी. इसके बाद 25 जून को थाने पर लिखित शिकायत की गई, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

चोरों ने की जमकर पार्टी
खेल कार्यालय के पास जहां ताला टूटा हुआ था. वहीं बीयर की केन और पिज्जा का डब्बा भी पड़ा हुआ था. यह सारे ऑर्डर ऑनलाइन दिए गए हैं, जिसकी रसीद भी कार्यालय के पास पाई गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन भले ही इसे हल्के में ले, लेकिन यह बहुत ही गंभीर मामला है. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


वाराणसी: देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चोरी का क्रम थम नहीं रहा है. कुछ साल पहले जहां चंदन के पेड़ चोरी हो गए थे. वहीं अभी कुछ दिन पहले ट्रॉमा सेंटर से खराब वेंटीलेटर चोरी हो गया था. फिलहाल चिकित्सा विज्ञान के अंतर्गत रुइया खेल ग्राउंड कार्यालय में चोरी का नया मामला सामने आया.

etv bharat
लिखित शिकायत.
विश्वविद्यालय की सुरक्षा में चूकबीएचयू प्रशासन सीसीटीवी कैमरे और ज्यादा सुरक्षाकर्मी होने का दावा करता है. लेकिन ये दावे फेल होते नजर आ रहे है. 2 अप्रैल 2019 को कैंपस में पूर्व छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके पहले कई बार शरारती तत्वों द्वारा कैंपस में फायरिंग की सूचना भी मिली थी. वहीं अब एक महीने में चोरी की दूसरी घटना सामने आई है.

चिकित्सा विज्ञान संस्थान जिम कार्यालय के सचिव आरके सिंह ने लंका थाने में एक लिखित शिकायत दी है. उन्होंने कार्यालय का ताला तोड़कर यूपीएस, केबल और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत की है. खेल कार्यालय में 23 जून को जब कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा देखा. इसकी शिकायत उन्होंने अपने आला अधिकारियों की थी. इसके बाद 25 जून को थाने पर लिखित शिकायत की गई, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

चोरों ने की जमकर पार्टी
खेल कार्यालय के पास जहां ताला टूटा हुआ था. वहीं बीयर की केन और पिज्जा का डब्बा भी पड़ा हुआ था. यह सारे ऑर्डर ऑनलाइन दिए गए हैं, जिसकी रसीद भी कार्यालय के पास पाई गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन भले ही इसे हल्के में ले, लेकिन यह बहुत ही गंभीर मामला है. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.