वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के भोहर गांव में पिछले दिनों मुंबई गए हुए एक व्यक्ति का घर जेसीबी से गिरा दिया गया. मलबा दूर फेंककर जमीन पर कब्जा कर लिया गया. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इसे संज्ञान में लेते हुए गुरुवार शाम पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी एस. के. भगत ने मौका मुआयना किया. दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद में 8 शेरों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सारनाथ मिनी जू में सतर्कता बढ़ी
मुंबई में कमाने-खाने गए थे दोनो भाई
बताते चलें कि चोलापुर क्षेत्र के भोहर गांव में एक परिवार ताला बंद कर मुंबई में कमाने-खाने गया हुआ था. इधर, पड़ोसी दबंग ने उस मकान को जेसीबी से गिरवाकर उसका मलबा गांव में ही दूर फिकवा दिया. जमीन को समतल कराकर उस पर कब्जा कर लिया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भोहर निवासी युशब व पत्तू दोनों सगे भाई मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं. गांव के मकान में ताला बंद था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यहां पड़ोसी आजाद ने मौका पाकर जेसीबी मशीन से रातोरात मकान को ध्वस्त करा दिया. मलबे को अन्यत्र ले जाकर फिकवा दिया. इसकी सूचना गांव वालों ने मुंबई में रह रहे दोनों सगे भाइयों को दी. सूचना मिलते ही वे भाग कर गांव पहुंचे. यहां का नजारा देखकर चकित रह गए. ग्रामीणों के अनुसार मकान गिराते समय लोगों ने जब पूछा तो आजाद ने बताया था कि जमीन सहित मकान खरीद लिया है. पुलिस ने आजाद को गिरफ्तार कर लिया है.