वाराणसी: घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव की है जहां पर गुरुवार को सुबह गांव की एक महिला का शव उसके घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर मिला. मृतका के शव को देखकर यह पता चल रहा था कि महिला के सिर पर वजनी सामान से हमला किया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई हो. जैसे ही घटना की सूचना मिली पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
मृतका मीना कुमारी चौहान उम्र 40 चालीस साल बतायी जा रही है. आपको बता दें कि घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब लोग सुबह टहलने निकले. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी. ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर सीओ बड़ागांव, थानाध्यक्ष बड़ागांव, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने पहुंचकर जांच किया. वहीं थानाध्यक्ष बड़ागांव रामबाबू पटेल ने बताया कि महिला की हत्या हुई है, जांच की जा रही है
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि, अनौरा गांव में एक कंपनी द्वारा प्लाटिंग करायी जा रही है. प्लाटिंग के लिए करवायी गयी चाहरदीवारी के बाहरी तरफ मिट्टी के एक बड़े बोल्डर और डंडे से वार कर महिला की हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है. महिला की लाश के समीप मिले खून से सने मिट्टी के बोल्डर और बगल में स्थित गेंहूं के खेत से एक डंडे को भी फील्ड यूनिट ने कब्जे में लिया है.
मृतका के भाई राजकुमार चौहान ने कहना है कि उसकी बहन मीना की शादी करीब 20 वर्ष पहले जौनपुर जिले के जलालपुर थानांतर्गत मुरादगंज निवासी हीरालाल से हुई थी. 10 वर्ष पूर्व हीरालाल की मौत हो गयी. मृतका को गोलू (15) नामक एक बेटा भी है जो मृतका के बुआ के घर रामनगर में रहता है. पति की मौत के बाद मीना अपने ससुराल में और मायके में भी रहती थी. मायके में भी उसने अलग से मकान बनवा रखा है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को सायं करीब 3 बजे वह ससुराल से मायके आयी थी.