वाराणसीः दिल्ली से निजी विमानन कंपनी के विमान से वाराणसी पहुंचे यात्री के बैग से 10 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है. यात्री ने एयरलाइंस अधिकारियों से शिकायत की लेकिन दो दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हुई. एयरपोर्ट पर सुनवाई नहीं होने के बाद यात्री ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.
करमपुर बड़ागांव निवासी हितेश कुमार मिश्रा दिल्ली में रहकर जॉब करते हैं. बुधवार की दोपहर में हितेश विस्तारा एयरलाइंस के विमान यूके 673 से दिल्ली एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्पट पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचकर जब यात्री ने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे 10 लाख रुपये गायब थे. मामले में पीड़ित ने शुक्रवार की देर शाम स्थानीय पुलिस से विमान में पैसे चोरी होने की शिकायत की है.
बैग पर नहीं लगा था टैग
पीड़ित यात्री ने बताया कि बुधवारको नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उसने बैग का चेक इन कराया था. उसके बाद बैग विमान में लोड करने के लिए एयरलाइंस स्टाफ को दे दिया. उसके बैग में 10 लाख रुपये नगद रखा हुआ था. वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब उसका बैग मिला तो उस पर टैग नहीं लगा हुआ था. जांचने पर पता चला कि बैग में रखे 10 लाख रुपये गायब थे.
विमानन कंपनी ने नहीं दी कोई जानकारी
पीड़ित ने बताया कि उसने बैग से पैसे चोरी होने की शिकायत एयरलाइंस अधिकारियों से की लेकिन दो दिन बीत जाने पर कोई उसे कोई जानकारी नहीं दी गई. पीड़ित के अनुसार एयरलाइंस के असहयोगात्मक व्यवहार से परेशान होकर उसने शुक्रवार को देर शाम बाबतपुर पुलिस चौकी को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत विमान कंंपनी की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिल सका था.