ETV Bharat / state

अस्सी घाट पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, बकाए वेतन की मांग को लेकर किया कार्य बहिष्कार - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वेतन नहीं मिलने से नाराज वाराणसी के सैकड़ों सफाईकर्मियों ने अस्सी घाट पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कार्य बहिष्कार करते हुए अपने बकाए वेतन की मांग की.

etv bharat
अस्सी घाट पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:20 PM IST

वाराणसी : वेतन न मिलने से नाराज सैकड़ों सफाईकर्मियों ने जिले के अस्सी घाट पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कार्य बहिष्कार करते हुए अपने बकाए वेतन की मांग की. सफाईकर्मियों ने बताया कि एक निजी कंपनी विशाल प्रोटेक्शन फोर्स में लगभग 100 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. वो अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक, घाटों की सफाई करते हैं. वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. इसके चलते उन्होंने कंपनी और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पूरे भारत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत अस्सी घाट से किया था. इसके बाद से ही पूरे देश में सफाई अभियान उभर कर आया. लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में ही सफाई कर्मचारियों को बीते दो महीनों से वेतन न मिलने के कारण उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिला शीला ने बताया कि नवंबर महीने के बाद से लेकर अब तक वेतन नहीं मिला है.

महिला शीला ने बताया कि विशाल प्रोटेक्शन फोर्स नाम की एक कंपनी है. कंपनी की तरफ से 7500 रुपये प्रति महीने वेतन देने की बात कही गई थी. लेकिन दो महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है. अभी तक उनका वेतन नहीं मिला है. इसके चलते सभी सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार कर कंपनी और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- LDA ने 14 साल पहले किया था जमीन का अधिग्रहण, अब भुगतान लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसान...

इस दौरान प्रदर्शनकारी बृजेश ने बताया कि सफाईकर्मियों को सैलरी तो मिल नहीं रही, ऊपर से वर्दी के लिए सैलरी से 1500 रुपए काटा जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम से पैसा मिलने पर ही पैसा मिलेगा. यह आश्वाशन देते हुए दो महीने से ज्यादा समय बीत गया है. लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मी बृजेश ने कहा कि उनके पास अब राशन लेने के भी पैसे नहीं हैं. परिचितों से कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है. उन लोगों को बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.