वाराणसी: जिले के वरुणा नदी स्थित शास्त्री घाट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शुक्रवार को बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर बॉलीवुड में प्रयोग किए जा रहे ड्रग्स का विरोध जाहिर किया. भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्मों के एक्टर और एक्ट्रेस को नवयुवक अपना आदर्श मानते हैं. ऐसे में एक्टर और एक्ट्रेस के द्वारा ड्रग्स का सेवन करना कहीं न कहीं से समाज को प्रभावित करेगा.
दरअसल, ड्रग्स की आहट से पूरे फिल्म जगत पर कोहराम मचा हुआ है. बहुत से लोग कलाकारों को अपना आदर्श मानते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे की सच्चाई से अनभिज्ञ बच्चों में इसका खासा असर देखा जा सकता है. फिल्म जगत की कई कलाकारों से ड्रग्स मामलों में एनसीबी पूछताछ कर रहा है. उसको देखते हुए शुक्रवार को शास्त्री घाट पर भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुद्धि बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अदाकाराओं और कलाकारों के बुद्धि को शुद्ध करने के लिए भगवान से दुआ की.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता शशि प्रताप सिंह ने कहा कि कई लोग अपना आदर्श मानते हैं, तो ड्रग्स का प्रयोग भी युवाओं द्वारा काफी आसानी से किया जा सकेगा. हाल ही में ड्रग्स के प्रयोग और बेचने के संबंध में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है, जिसको लेकर मुंबई में जांच कमेटी बैठा दी गई है. उसको देखते हुए हमने आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया है.