वाराणसी : सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बुधवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था. उन्होंने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री है. देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कैबिनेट के मंत्री और अन्य राज्यों में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट को लेकर चुनाव के मद्देनजर बंगाल में है. ये सभी एक महिला मुख्यमंत्री बर्दास्त नहीं हो पा रही है. कहा कि ममता बनर्जी ताकतवर नेता हैं. एक प्रदेश की मुख्यमंत्री देश की सरकार से लड़ाई लड़ रही है. इससे खुद समझ जाना चाहिए कि उस महिला के पास एक बड़ी ताकत है. दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनेगी, इसे कोई नकार नहीं सकता.
देश में महंगाई पर कंट्रोल नहीं
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई है. आम आदमी त्रस्त है. महंगाई बढ़ती जा रही है. सरसों तेल से लेकर अरहर की दाल तक महंगी हो गई है. गैस सिलेंडर 400 रुपये से बढ़कर 800 के ऊपर चला गया है. पेट्रोल 60 था. आज वो 100 रुपये के आसपास हो गया है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तो महंगाई अपने आप बढ़ती है.
इसे भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव से मिले कर्मचारी
निःशुल्क शिक्षा, समान शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा पर चर्चा नहीं
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये सरकार महंगाई कंट्रोल करने में फेल है. आज जरूरत है देश में निःशुल्क शिक्षा, समान शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा की. इस पर सरकार चर्चा नहीं करती है. आज देश में गरीबों के बिजली बिल माफ करने पर चर्चा नहीं होती. देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. सरकार का ध्यान सिर्फ चुनाव पर है.