ETV Bharat / state

BHU विधि संकाय के छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, परीक्षा देने की मांग पर अड़े - BHU विधि संकाय के छात्रों का धरना प्रदर्शन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय विधि संकाय (BHU Law Faculty) में छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना (Students protest in Banaras Hindu University) जारी है. सभी छात्र परीक्षा देने की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:42 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में इन दिनों आंदोलन छिड़ा हुआ है. BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधि संकाय के छात्र परीक्षा संपन्न कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

इससे पहले BHU में फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन अभी समाप्त ही हुआ था. बतादें, बीते लगभग 25 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, जिसे शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने समाप्त कराया है. वहीं, अब अपनी मांगो को लेकर विधि संकाय के छात्र (Students strike in BHU Law Faculty) धरना दे रहे हैं. छात्र परीक्षा संपन्न कराने की मांग कर रहे हैं.

शॉर्ट अटेंडेंस के मामले में शुक्रवार को सभी छात्रों ने प्रोफेसरों का भी घेराव किया. उन्हें अपने घर जाने से रोका. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. छात्रों का कहना है कि 100 से ज्यादा विद्यार्थियों की अटेंडेंस खराब कर दी गई है, जबकि अटेंडेंस के रजिस्टर में अपनी जान पहचान वालों की हाजिरी को पूरा कर दिया गया है. लेकिन, जो छात्र लगातार क्लास करने आए उनके अटेंडेंस को शॉर्ट किया गया है. इसके साथ ही हमारे सिलेबस को भी पूरा नहीं कराया गया है. हमें पता नहीं है कि आखिर संकायाध्यक्ष हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं.

पढ़ें- बीएचयू सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का धरना, परीक्षा में बैठने की कर रहे मांग

छात्रों का कहना है कि वह तब तक धरने को समाप्त नहीं करेंगे, जब तक उनके मामले का निस्तारण नहीं किया जाता. इसके साथ ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए. धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तबीयत भी खराब हो गई थी, जिन्हें सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं, विरोध प्रदर्शन (Students strike in Banaras Hindu University) के दौरान एक छात्रा ने अपनी टीचर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि संकाय प्रमुख ने उसे चेंबर में बुलाकर उसके ऊपर अश्लील टिप्पणी की है, जो कि उचित नहीं है. इस दौरान छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर भी छात्रों में आक्रोश हैं. शुक्रवार की शाम सैकड़ों की संख्या में छात्र फैकेल्टी में जमा हुए थे, रात में वह बाहर बैठे हुए थे.


पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दे, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बनेंगे 2 नए प्लेटफार्म

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में इन दिनों आंदोलन छिड़ा हुआ है. BHU में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधि संकाय के छात्र परीक्षा संपन्न कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

इससे पहले BHU में फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन अभी समाप्त ही हुआ था. बतादें, बीते लगभग 25 दिनों से फीस वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, जिसे शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने समाप्त कराया है. वहीं, अब अपनी मांगो को लेकर विधि संकाय के छात्र (Students strike in BHU Law Faculty) धरना दे रहे हैं. छात्र परीक्षा संपन्न कराने की मांग कर रहे हैं.

शॉर्ट अटेंडेंस के मामले में शुक्रवार को सभी छात्रों ने प्रोफेसरों का भी घेराव किया. उन्हें अपने घर जाने से रोका. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. छात्रों का कहना है कि 100 से ज्यादा विद्यार्थियों की अटेंडेंस खराब कर दी गई है, जबकि अटेंडेंस के रजिस्टर में अपनी जान पहचान वालों की हाजिरी को पूरा कर दिया गया है. लेकिन, जो छात्र लगातार क्लास करने आए उनके अटेंडेंस को शॉर्ट किया गया है. इसके साथ ही हमारे सिलेबस को भी पूरा नहीं कराया गया है. हमें पता नहीं है कि आखिर संकायाध्यक्ष हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं.

पढ़ें- बीएचयू सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का धरना, परीक्षा में बैठने की कर रहे मांग

छात्रों का कहना है कि वह तब तक धरने को समाप्त नहीं करेंगे, जब तक उनके मामले का निस्तारण नहीं किया जाता. इसके साथ ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए. धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तबीयत भी खराब हो गई थी, जिन्हें सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं, विरोध प्रदर्शन (Students strike in Banaras Hindu University) के दौरान एक छात्रा ने अपनी टीचर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि संकाय प्रमुख ने उसे चेंबर में बुलाकर उसके ऊपर अश्लील टिप्पणी की है, जो कि उचित नहीं है. इस दौरान छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर भी छात्रों में आक्रोश हैं. शुक्रवार की शाम सैकड़ों की संख्या में छात्र फैकेल्टी में जमा हुए थे, रात में वह बाहर बैठे हुए थे.


पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दे, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बनेंगे 2 नए प्लेटफार्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.