ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र - काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को भी माहौल गरम रहा. छात्रसंघ चुनाव की मांग करते हुए छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों ने कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

दो दिनों से दे रहे धरना.
दो दिनों से दे रहे धरना.
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:06 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में मांग किया कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव को संपन्न कराया जाए, अन्यथा वे वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

दो दिनों से दे रहे धरना.
दो दिनों से जारी है छात्रों का धरना

मांगे पूरी होने तक करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
छात्रसंघ नेता सुनील यादव ने बताया कि दो दिनों से प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन जारी है. हमारी मांग है कि छात्रसंघ चुनाव अधिकारी नियुक्त कर छात्रसंघ चुनाव को संपन्न कराया जाए. इससे पहले भी कुलपति से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाए.

उन्होंने बताया कि जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाराणसी आई थीं तो उनसे मिलने के लिए गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. विश्वविद्यालय प्रशासन से बस यही मांग है कि जल्द से जल्द चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर छात्रसंघ के चुनाव को संपन्न कराया जाए. उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन मांगों को नहीं मानता है तो ऐसे ही आंदोलन चलता रहेगा. जरूरत पड़ी तो हम आत्मदाह भी करेंगे.

नवम्बर माह तक संपन्न हो जाते थे चुनाव
गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नए सत्र के प्रवेश के बाद नवंबर महीने तक संपन्न हो जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण नए सत्र का आरंभ देर से हुआ. इस वजह से अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि को घोषित नहीं किया है.

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में मांग किया कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव को संपन्न कराया जाए, अन्यथा वे वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

दो दिनों से दे रहे धरना.
दो दिनों से जारी है छात्रों का धरना

मांगे पूरी होने तक करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
छात्रसंघ नेता सुनील यादव ने बताया कि दो दिनों से प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन जारी है. हमारी मांग है कि छात्रसंघ चुनाव अधिकारी नियुक्त कर छात्रसंघ चुनाव को संपन्न कराया जाए. इससे पहले भी कुलपति से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाए.

उन्होंने बताया कि जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाराणसी आई थीं तो उनसे मिलने के लिए गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. विश्वविद्यालय प्रशासन से बस यही मांग है कि जल्द से जल्द चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर छात्रसंघ के चुनाव को संपन्न कराया जाए. उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन मांगों को नहीं मानता है तो ऐसे ही आंदोलन चलता रहेगा. जरूरत पड़ी तो हम आत्मदाह भी करेंगे.

नवम्बर माह तक संपन्न हो जाते थे चुनाव
गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नए सत्र के प्रवेश के बाद नवंबर महीने तक संपन्न हो जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण नए सत्र का आरंभ देर से हुआ. इस वजह से अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि को घोषित नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.