वाराणसी: काशी के घाटों पर धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है. ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के फाइन ऑट्स के छात्रों ने अस्सी घाट पर अपनी पेंटिंग का स्टॉल लगाया है. ये पेंटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती नजर आ रही है. छात्रों को पेंटिंग बेचने से जो धन प्राप्त होता है उसे वह अपने शिक्षा पर खर्च करते हैं.
छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग ज्यादातर बनारस और आस-पास के जिलों पर आधारित हैं. पेंटिंग में बनारस की गलियां, बनारस के घाट, बनारस के साधु, संन्यासी, सीढ़ी, मंदिर और यहां के ऐतिहासिक इमारतें दर्शाई गई हैं. वहीं मिर्जापुर और जौनपुर के बीच ऐतिहासिक स्थलों को भी छात्रों ने पेंटिंग में उकेरा है. छात्रों ने 200 रुपये से लेकर 12,000 तक की पेंटिंग की कीमत रखी है. सारी पेंटिंग बीएचयू के छात्रों द्वारा बनाई गई हैं.
बीएचयू छात्र अजय प्रजापति ने बताया कि आने वाले नव वर्ष को देखते हुए हम लोगों ने स्टॉल लगाया है. यह हाथों से बनाई हुई पेंटिंग हैं. हम लोग बीएचयू के 4 छात्र यहां पर हैं. इन पेंटिंग में काशी की संस्कृति और सभ्यता को प्रदर्शित किया गया है.