वाराणसीः पूरे देश में एनआरसी और CAB को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं असम, त्रिपुरा और जामिया मिलिया इस्लामिया समेत अन्य विश्वविद्यालयों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. साथ ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी असम और त्रिपुरा से पढ़ने आए छात्रों ने एनआरसी और CAB का विरोध किया.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: CAB के विरोध में एएमयू छात्रों के साथ उतरे शिक्षक, बोले-बिल की दोबारा हो समीक्षा
असम और त्रिपुरा के पढ़ने वाले छात्रों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पास हाथों में पोस्टर लेकर एनआरसी और CAB का विरोध किया. वहीं छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. असम से पढ़ने आए छात्रों ने बताया कि CAB का विरोध इसलिए किया जा रहा है कि असम समाजिक और आर्थिक दोनों तरह से अभी पिछड़ा हुआ है. वहां बेरोजगारी है. अगर CAB वहां पर लागू होता है तो परेशानियां और बढ़ जाएंगी.