वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2020-21 के परिणाम आते ही छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. प्रवेश परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद छात्रों के समूह ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने जो परीक्षा में परिणाम जारी किए हैं, इनसे ऑनलाइन परीक्षा देने वालों को नुकसान होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य कुछ छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.
इस मुद्दे को लेकर जब छात्र सेंट्रल ऑफिस पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और छात्रों में झड़प हो गई. छात्र अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि परास्नातक पत्रकारिता विभाग में दाखिला के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परीक्षाएं हुई थी. इसमें हिंदी या अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में से किसी एक में परीक्षा देनी थी. लेकिन ऑफलाइन वालों ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही हल कर दिया. बता दें कि छात्रों की शिकायत पर कुछ दिन पहले ही परीक्षा परिणाम में सुधार कर उसे दोबारा जारी किया गया था.
छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने अंग्रेजी व हिंदी माध्यम दोनों ही हल को जोड़कर परिणाम जारी किया है. छात्रों ने आगे आरोप लगाया कि दोबारा जब परिणाम जारी किया गया तो उसमें भेदभाव किया गया है. वहीं इस संबंध में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ओपी राय ने कहा कि छात्रों की मांग पर मामले की जांच चल रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उससे छात्रों को अवगत कराया जाएगा.