वाराणसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक गुरुवार दोपहर बड़ागांव थाने में निरीक्षण करने पहुंचे. उनके पहुंचने की जानकारी मिलते ही थाने पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए. इस दौरान उन्होंने कार्यालय‚ बैरक और मेस सहित कई अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. कार्यालय में रखे गए अभिलेखों के जांच के दौरान उन्होंने नाराजगी प्रकट किया. इतना ही नहीं भूमि विवाद का रजिस्टर अपडेट नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से होने वाले मुकदमा में लापरवाही बरतने तथा एससी-एसटी के मामले में विलंब के चलते उपनिरीक्षक अहमद को भी फटकार लगाई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्य में लापरवाही पाए जाने के चलते थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और उप निरीक्षक मोहम्मद अहमद को लाइन हाजिर किया गया है. थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी दिया गया है.
कार्रवाई को लेकर चर्चा में हैं कप्तान
तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाने वाले अमित पाठक की तैनाती जब वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई थी उसी समय यह भी सुनने में मिला था कि इनके द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने के साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती है. करीब ढाई महीने में ही इन्होंने पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ बदलाव किए हैं. इसके पहले ही उन्होंने चोलापुर में तैनात थानाध्यक्ष, एक एसआई और एक कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया था.