ETV Bharat / state

गंगा के हरे पानी को शुद्ध करने के किया गया छिड़काव

वाराणसी में गंगा जल को शुद्ध करने के लिए नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की टीम ने छिड़काव किया है. गंगा का पानी हरा होने के बाद टीम ने नाव से नदी में छिड़काव किया.

गंगा नदी में किया गया छिड़काव.
गंगा नदी में किया गया छिड़काव.
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:33 PM IST

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी की पहचान मां गंगा प्रदूषित हो रही है. शैवाल अधिक होने के कारण गंगा का पानी हरा हो गया है. जिसकी वजह से वैज्ञानिक से लेकर गंगा प्रेमी भी चिंतित हैं. अब गंगा के पानी को शुद्ध करने के लिए रविवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नमामि गंगे की टीम ने गंगा नदी में छिड़काव किया गया. बताया जा रहा है कि इस छिड़काव से हरे शैवाल जल्द खत्म हो जाएंगे और फिर से गंगा का पानी साफ हो जाएगा.


जिले के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ने गंगा नदी में बायोरेमेडीएशन सोल्यूशन (Bioremediation Solution) स्प्रे किया. सुबह नाव में सवार होकर कर्मचारियों ने स्प्रे किया. शाम को भी दशाश्वमेध घाट पर पुनः स्प्रे किया गया. यह स्प्रे की प्रक्रिया 1 से 2 दिन तक चलेगी. गंगा में हरे शैवाल को खत्म करने के लिए यह सलूशन जर्मन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है.

गंगा नदी में किया गया छिड़काव.


यह भी पढ़ें-वाराणसी में गंगा का पानी हुआ हरा, वैज्ञानिकों ने शुरू की जांच

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के टेक्निकल अधिकारी नीरज गहलावत ने बताया कि बायोरेमेडीएशन सॉल्यूशन (Bioremediation Solution) स्प्रे से हरे शैवाल का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई लैब एजेंसियों ने बताया कि हरे शैवालों को खत्म करने के लिए यह स्प्रे कारगर होगा, इसलिए हम इसका परीक्षण कर रहे हैं. गंगा नदी में स्प्रे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की देखरेख किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेंट्रल उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंगा नदी से सैंपल लिया था, जिसकी जांच चल रही है. नीरज गहलावत ने बताया कि लगातार गंगा के जल का मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि पानी हरा क्यों हुआ. सुबह और शाम को गंगा में स्प्रे कर रहे हैं, जिसे जल्द ही गंगा साफ होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल गंगा में ऑक्सीजन लेवल 8 परसेंट है, जो मानक के अनरूप सही है.

यह भी पढ़ें-गंगा का पानी हरा होने के बाद बनारस से मिर्जापुर तक शुरू हुई जांच

बता दें कि 21 मई को वाराणसी में गंगा जल हरा हो गया. जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और गंगा जल का सैंपल लेने के लिए टीम गठित की.
डीएम के आदेश पर जांच समिति ने गंगा जल सैंपल लिया, जिमकी जांच में गंगा के पानी में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की अधिक मात्रा पाया गया.आक्सीजन कम होने के कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तीन चार दिनों स्नान और आचमन से परहेज करने की सलाह भी दी थी.

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी की पहचान मां गंगा प्रदूषित हो रही है. शैवाल अधिक होने के कारण गंगा का पानी हरा हो गया है. जिसकी वजह से वैज्ञानिक से लेकर गंगा प्रेमी भी चिंतित हैं. अब गंगा के पानी को शुद्ध करने के लिए रविवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नमामि गंगे की टीम ने गंगा नदी में छिड़काव किया गया. बताया जा रहा है कि इस छिड़काव से हरे शैवाल जल्द खत्म हो जाएंगे और फिर से गंगा का पानी साफ हो जाएगा.


जिले के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ने गंगा नदी में बायोरेमेडीएशन सोल्यूशन (Bioremediation Solution) स्प्रे किया. सुबह नाव में सवार होकर कर्मचारियों ने स्प्रे किया. शाम को भी दशाश्वमेध घाट पर पुनः स्प्रे किया गया. यह स्प्रे की प्रक्रिया 1 से 2 दिन तक चलेगी. गंगा में हरे शैवाल को खत्म करने के लिए यह सलूशन जर्मन कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है.

गंगा नदी में किया गया छिड़काव.


यह भी पढ़ें-वाराणसी में गंगा का पानी हुआ हरा, वैज्ञानिकों ने शुरू की जांच

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के टेक्निकल अधिकारी नीरज गहलावत ने बताया कि बायोरेमेडीएशन सॉल्यूशन (Bioremediation Solution) स्प्रे से हरे शैवाल का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई लैब एजेंसियों ने बताया कि हरे शैवालों को खत्म करने के लिए यह स्प्रे कारगर होगा, इसलिए हम इसका परीक्षण कर रहे हैं. गंगा नदी में स्प्रे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की देखरेख किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेंट्रल उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंगा नदी से सैंपल लिया था, जिसकी जांच चल रही है. नीरज गहलावत ने बताया कि लगातार गंगा के जल का मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि पानी हरा क्यों हुआ. सुबह और शाम को गंगा में स्प्रे कर रहे हैं, जिसे जल्द ही गंगा साफ होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल गंगा में ऑक्सीजन लेवल 8 परसेंट है, जो मानक के अनरूप सही है.

यह भी पढ़ें-गंगा का पानी हरा होने के बाद बनारस से मिर्जापुर तक शुरू हुई जांच

बता दें कि 21 मई को वाराणसी में गंगा जल हरा हो गया. जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और गंगा जल का सैंपल लेने के लिए टीम गठित की.
डीएम के आदेश पर जांच समिति ने गंगा जल सैंपल लिया, जिमकी जांच में गंगा के पानी में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की अधिक मात्रा पाया गया.आक्सीजन कम होने के कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तीन चार दिनों स्नान और आचमन से परहेज करने की सलाह भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.