वाराणसी: धर्मनगरी वाराणसी पर्यटन के मामले में भी काफी विख्यात है. बनारस से कई पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. गुजरात के केवड़िया स्थित नर्मदा नदी के तट पर बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी से बनारस को जोड़ा जाएगा. इसके लिए एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल तरीके से रवाना करेंगे. संचालन से पहले इस स्पेशल ट्रेन के एलएचबी रैक वाराणसी पहुंच चुके हैं. कपूरथला से वाराणसी कैंट स्टेशन के वाशिंग लाइन में लाकर इन रैक को खड़ा किया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि आधिकारिक तौर पर यह ट्रेन कब से चलेगी यह साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में या माह के अंतिम दिनों में इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से दिल्ली से ही हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे केवड़िया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी से बनारस को जोड़ने की पहल के स्वरूप इस ट्रेन का संचालन किया जाना है. इससे पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ में बनारस से गुजरात की दूरी भी कम हो जाएगी.