वाराणसीः 14 फरवरी यानी आज पूरे देश में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. ऐसे में वाराणसी के पर लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने आ रहे हैं. आज के दिन बनारस के अस्सी घाट पर एक अलग तरह की चाय आज मिल रही है. चाय में खासियत यह है कि चाय में गुलाब की पंखुड़ी डालकर लोगों को दी जा रही है.
इस स्पेशल दिन पर लोग इस चाय को बहुत ही पसंद कर रहे हैं. यह चाय लोगों को काफी पसंद आ रही है. खास करके कपल्स चाय का आनंद लेते दिख रहे हैं और जमकर फोटो भी इस चाय के साथ ले रहे हैं. वैलेंटाइन डे के दिन हर कोई इस प्यारे दिल को अलग तरीके से मना रहा है, लेकिन वाराणसी के घाट पर इस अलग तरीके की चाय चर्चा का विषय बनी है. हर कोई इस चाय का आनंद ले रहा है और इस स्पेशल दिन को यादगार बना रहा है.
चाय की चुस्की ले रही सोनम ने बताया कि 'बनारस के घाट पर चाय पीना बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन यह गुलाब वाली चाय बहुत ही अच्छी लग रही है. हां वैलेंटाइन डे के दिन यह चाय मिल रही है. बहुत अच्छी है और आज अपने दोस्तों के साथ एक चाय का हम लोग आनंद ले रहे हैं'
वहीं, चाय विक्रेता विजय कुमार ने बताया कि 'आज वैलेंटाइन डे का दिन है और इस स्पेशल दिन को और भी अच्छा बनाने के लिए इस चाय को बना रहे हैं. इस चाय में खासकर अदरक, इलायची, तुलसी पत्ता और काली मिर्च है. उसके साथ ही गुलाब की पंखुड़ी भी डाली गई है, जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रही है. लोग चाय को बहुत पसंद भी कर रहे हैं. मैं केवल आज के दिन ही यह चाय बनाता हूं'.
पढ़ेंः बनारस में बेवफा चाय वाला, दुकानदार ने ग्राहकों को बतायी अपनी लव स्टोरी