वाराणसी: जिले के सीर गोवर्धन में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से त्रस्त होकर सपा कार्यकर्ताओं ने सीवर के ही गंदे पानी से नहा कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा नेताओं ने नगर निगम और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सीर गोवर्धन स्थित सीर गेट के पास गैस पाइप लाइन डालने की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुके सीवर के गंदे पानी से नहाकर अपना विरोध प्रकट किया. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नगर निगम और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर विरोध जताया.
इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा नेता अमन यादव ने कहा कि सिर गोवर्धन क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो के कारण लोग परेशान हो चुके हैं. लोगों के घरों में सीवर का गंदा पानी चला जा रहा है. सीवर के गंदे पानी के कारण गांव के अंदर 50 से 60 घरों में गंदा पानी भर रहा है. इसकी शिकायत लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
गैस पाइपलाइन डाल रही कंपनी के अधिकारियों से भी इस बाबत शिकायत की गई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. बस टालमटोल किया जा रहा है. जब शिकायत करके तंग आ गए तो आज लोगों ने सीवर के गंदे पानी से नहाकर प्रदर्शन किया. सपा नेता अमन यादव ने कहा कि जब तक सीवर ओवरफ्लो की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक हम लोग रोज प्रतिदिन इसी सीवर के गंदे पानी में नहा कर अपना विरोध करेंगे. चाहे हम लोगों की जान क्यों न चली जाए.