वाराणसी: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर महामृत्युंजय यज्ञ कर उनके लंबी आयु की कामना की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से भारत की अखंडता को लेकर के समाजवादी पार्टी के मुखिया नेताजी मुलायम सिंह यादव ने काम किया है, वह बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जिस समय राम मंदिर मामला विवादों में घिरा था, उस समय नेताजी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
सपाइयों ने किया यज्ञ
नेताजी के नाम से मशहूर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपाइयों ने बड़े धूमधाम मनाया. जिले के सपाइयों ने मिठाई बांटकर अपने प्रिय नेता का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा ने अपने नेता के जन्मदिवस पर महामृत्युंजय महायज्ञ कर उनके दीर्घायु होने की कामना की. महामृत्युंजय मंदिर में सयुस के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित ने मुलायम सिंह के दीर्घायु जीवन की कामना के लिए महामृत्युंजय महायज्ञ अनुष्ठान कराया.
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष किशन ने नेताजी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए बताया कि उन्होंने हम सबको सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया. लोहिया जी के इस सिद्धांत को समझाया कि बुराई को खत्म करने के लिए बुराई को पहचानना होता है.