वाराणसी : किसानों के ट्रैक्टर परेड को सपा मुखिया के समर्थन के ऐलान के बाद वाराणसी के रमना गांव में सपा नेताओं ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली. तहसील को घेरने के लिए ये ट्रैक्टर रैली प्रशासन की तमाम बंदिशों के बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने निकालने में सफलता हासिल की. जबकि प्रशासन द्वारा आज के दिन सड़क पर ट्रैक्टर चलाने पर भी पाबन्दी लगाई गई थी.
दरअसल, किसान बिल के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर लगभग 2 महीने से ज्यादा समय से किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर यात्रा निकालने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में बनारस के लंका थाना अंतर्गत रमना क्षेत्र में सपा नेताओं ने आधा दर्जन ट्रैक्टरों के साथ यात्रा निकाली. ट्रैक्टर पर तिरंगे के साथ समाजवादी पार्टी का झंडा भी लगा था.
सपा नेता सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान के बाद इस ट्रैक्टर परेड को निकाला गया. सपा किसानों के हर आंदोलन में उनके साथ हैं. किसान बिल किसानों के हित में नहीं बल्कि उनके लिए काला पानी की सजा है, ऐसे में सरकार को किसान बिल वापस लेना चाहिए.