वाराणसी: प्रदेश भर में सपा की तरफ से बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वाराणसी के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की अनुमित नहीं देकर दूसरे स्थान पर सपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की अनुमति दी गई. बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर ही बैठ गए.
- सपा के प्रदर्शन के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.
- पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके गाड़ियों से पुलिस लाइन के लिए भेजा.
- पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में जमकर धक्कामुक्की हुई.
प्रदर्शनकारी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके गाड़ी में लादकर जबरन ले जाया जा रहा था. इस दौरान एक सपा कार्यकर्ता पुलिस की जीप से बाहर गिर पड़ा. उसका आरोप था कि जीप के अंदर पुलिसवाले मार रहे थे और उसका गला दबाया जा रहा था. इस वजह से जीप से कूद गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस के आलाअधिकारी ऐसी बात से इंकार कर रहे हैं. लगभग 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया. सपा का प्रदर्शन अभी भी जारी है.