ETV Bharat / state

वाराणसी में सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दाखिल की याचिका, 6 अगस्त को होगी सुनवाई

वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का सियासी संग्राम अब अदालत तक पहुंच गया है. निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा की पूनम मौर्य के चुनाव को अदालत में चुनौती दी गई है. सपा प्रत्याशी चंदा यादव की ओर से सोमवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने छह अगस्त की तिथि नियत की.

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 3:43 AM IST

वाराणसी में सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दाखिल की याचिका
वाराणसी में सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दाखिल की याचिका

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई है. तो वहीं पांच जिलों में सपा और 1-1 सीट पर जनसत्ता दल, राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है. करारी हार से सपा खेमे में हलचल मची हुई है. वहीं वाराणसी में भी बीजेपी की प्रत्याशी पूनम मौर्य को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया.

निर्विरोध चुनी गई पूनम मौर्य
वहीं आपको बता दें जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पूनम मौर्या का एक नामांकन पत्र अस्वीकृत और एक स्वीकृत हुआ था. जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चंदा यादव के दोनों नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए थे. इस तरह विधिवत रूप से एक प्रत्याशी श्रीमती पूनम मौर्या का नामांकन वैध पाया गया था और पूनम मौर्य को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर घोषित कर दिया गया.

वाराणसी में सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दाखिल की याचिका

दाखिल की गई याचिका
वहीं नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस फैसले को लेकर काफी नाराजगी देखी गई. वहीं सपा उम्मीदवार चंदा यादव ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सोमवार को जिला जज की अदालत में जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद का चुनाव निरस्‍त करने एवं पुनः चुनाव कराने के लिए याचिका दाखिल की है. जिसे जिला जज की अदालत ने स्वीकार्य करते हुए सुनवाई के लिए छह अगस्त की तिथि निर्धारित की है.

इसे भी पढ़ें-सीएम ने अधिकारियों की लगाई क्लास, STP संचालन में दिक्कत पर जताई नाराजगी

यह था मामला
बीते माह चार जून को ही सपा ने चंदा यादव को पार्टी की ओर से अधिकृत उम्‍मीदवार घोषित किया था. काशी विद्यापीठ विकास खंड के सेक्टर नं चार से सपा प्रत्याशी चंदा यादव ने समय से अपना आवेदन भी दाखिल किया था. हालांकि, हलफनामे की वैधता को लेकर आपत्ति दाखिल गई और आधी रात तक बहस और स्‍क्रूटनी की प्रक्रिया के बाद उनको अयोग्‍य घोषित कर भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी घोषित किया गया था. इसके बाद से ही सपा की ओर से इस प्रकरण को लेकर आपत्ति जताई जा रही थी. आखिरकार सोमवार को पार्टी की उम्‍मीदवार चंदा यादव की ओर से जिला जज की अदालत में जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद का चुनाव निरस्‍त करने की याचिका दाखिल की गई है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई है. तो वहीं पांच जिलों में सपा और 1-1 सीट पर जनसत्ता दल, राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है. करारी हार से सपा खेमे में हलचल मची हुई है. वहीं वाराणसी में भी बीजेपी की प्रत्याशी पूनम मौर्य को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया.

निर्विरोध चुनी गई पूनम मौर्य
वहीं आपको बता दें जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पूनम मौर्या का एक नामांकन पत्र अस्वीकृत और एक स्वीकृत हुआ था. जबकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चंदा यादव के दोनों नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए थे. इस तरह विधिवत रूप से एक प्रत्याशी श्रीमती पूनम मौर्या का नामांकन वैध पाया गया था और पूनम मौर्य को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर घोषित कर दिया गया.

वाराणसी में सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर दाखिल की याचिका

दाखिल की गई याचिका
वहीं नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस फैसले को लेकर काफी नाराजगी देखी गई. वहीं सपा उम्मीदवार चंदा यादव ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सोमवार को जिला जज की अदालत में जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद का चुनाव निरस्‍त करने एवं पुनः चुनाव कराने के लिए याचिका दाखिल की है. जिसे जिला जज की अदालत ने स्वीकार्य करते हुए सुनवाई के लिए छह अगस्त की तिथि निर्धारित की है.

इसे भी पढ़ें-सीएम ने अधिकारियों की लगाई क्लास, STP संचालन में दिक्कत पर जताई नाराजगी

यह था मामला
बीते माह चार जून को ही सपा ने चंदा यादव को पार्टी की ओर से अधिकृत उम्‍मीदवार घोषित किया था. काशी विद्यापीठ विकास खंड के सेक्टर नं चार से सपा प्रत्याशी चंदा यादव ने समय से अपना आवेदन भी दाखिल किया था. हालांकि, हलफनामे की वैधता को लेकर आपत्ति दाखिल गई और आधी रात तक बहस और स्‍क्रूटनी की प्रक्रिया के बाद उनको अयोग्‍य घोषित कर भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी घोषित किया गया था. इसके बाद से ही सपा की ओर से इस प्रकरण को लेकर आपत्ति जताई जा रही थी. आखिरकार सोमवार को पार्टी की उम्‍मीदवार चंदा यादव की ओर से जिला जज की अदालत में जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद का चुनाव निरस्‍त करने की याचिका दाखिल की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.