वाराणसी: कोराना जैसी महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. इस कारण सभी दुकानें बंद हो गई. उसमें राशन गल्ले की दुकानें भी शामिल है. जिसके कारण राशन कार्ड धारकों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. उनको न्यूनतम दर पर राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद अधिकारियों ने आदेश पारित किया कि अप्रैल माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
बता दें कि 21 दिन के लोग डाउन के स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने कोटेदार को अप्रैल माह का राशन बांटने का आदेश दिया है. आज से सभी कोटेदारों ने राशन बांटना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में वाराणसी में भी सभी कोटेदारों ने बुधवार से राशन बांटना शुरू कर दिया. वहीं इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी लोग नजर आए.
वाराणसी के टेढ़ी नीम में कोटेदार ने एक अनोखी पहल की. यहां उन्होंने गेट पर एक तख़्ती टांग दिया, जिस पर लिखा हुआ था कि बिना मास्क के आने वाले लोगों को राशन नहीं मिलेगा.