ETV Bharat / state

बनारस घराने के सितारवादक ने लोगों से की घरों में रहने की अपील - बनारस घराना

उत्तर प्रदेश के बनारस घराने के सितारवादक पंडित देवव्रत मिश्र ने सितार के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने सितार पर कजरी की मनमोहक धुन छेड़कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बनारस घराने के सितारवादक पंडित देवव्रत मिश्र
बनारस घराने के सितारवादक पंडित देवव्रत मिश्र
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 3:09 PM IST

वाराणसी: लॉकडाउन लागू होने के बाद नियमों की सख्ती कर लोगों को घरों में रोकने की बहुत कवायद हुई. कुछ लोगों ने साथ भी दिया और कुछ ने नियमों का उल्लंघन भी किया. लगातार लॉकडाउन जारी है और अभी भी बहुत से लोग नहीं मान रहे हैं.

बनारस घराने के सितारवादक की अपील

देश के नामचीन लोग लगातार अपने तरीके से लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. ऐसे क्रम में वाराणसी जिसे संगीत की नगरी कहा जाता है. वहीं बनारस घराने के फेमस सितार वादक पंडित देवदत्त मिश्र ने मिर्जापुर की पारंपरिक कजरी को अपने सितार के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.

बनारस घराने के फेमस सितार वादक पंडित देवब्रत मिश्रा ने अपने सितार की धुन पर मिर्जापुर की फेमस कजरी मिर्जापुर काइला गुलजार हो कचौड़ी गली सुन काइला बलमु जिसे पारंपरिक कजरी के नाम से जाना जाता है. उसके बोल को सितार के तारों पर कुछ इस तरह से छेड़ा कि जिसे सुनकर आप भी घर बैठे संगीत की साधना में लीन हो जाएंगे.

अपने सितार के तारों पर संगीत को छोड़ने के बाद एक पारंपरिक कजरी के जरिए देवव्रत मिश्र ने लोगों से कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.उन्होंने कहा कि क्योंकि हमें अगर सुरक्षित रहना है तो घरों में रहना होगा. सरकार और आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखें और दूसरे को भी सुरक्षित रहने दें.
इसे भी पढ़ें:-मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च

वाराणसी: लॉकडाउन लागू होने के बाद नियमों की सख्ती कर लोगों को घरों में रोकने की बहुत कवायद हुई. कुछ लोगों ने साथ भी दिया और कुछ ने नियमों का उल्लंघन भी किया. लगातार लॉकडाउन जारी है और अभी भी बहुत से लोग नहीं मान रहे हैं.

बनारस घराने के सितारवादक की अपील

देश के नामचीन लोग लगातार अपने तरीके से लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. ऐसे क्रम में वाराणसी जिसे संगीत की नगरी कहा जाता है. वहीं बनारस घराने के फेमस सितार वादक पंडित देवदत्त मिश्र ने मिर्जापुर की पारंपरिक कजरी को अपने सितार के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है.

बनारस घराने के फेमस सितार वादक पंडित देवब्रत मिश्रा ने अपने सितार की धुन पर मिर्जापुर की फेमस कजरी मिर्जापुर काइला गुलजार हो कचौड़ी गली सुन काइला बलमु जिसे पारंपरिक कजरी के नाम से जाना जाता है. उसके बोल को सितार के तारों पर कुछ इस तरह से छेड़ा कि जिसे सुनकर आप भी घर बैठे संगीत की साधना में लीन हो जाएंगे.

अपने सितार के तारों पर संगीत को छोड़ने के बाद एक पारंपरिक कजरी के जरिए देवव्रत मिश्र ने लोगों से कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.उन्होंने कहा कि क्योंकि हमें अगर सुरक्षित रहना है तो घरों में रहना होगा. सरकार और आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखें और दूसरे को भी सुरक्षित रहने दें.
इसे भी पढ़ें:-मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.