वाराणसी: नई दिल्ली से जनता एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में अवैध रूप से वाराणसी लाया जा रहा 305 नग माल एसआईबी की टीम ने जब्त कर लिया है. जब्त किए गए सामानों में रेडीमेड गारमेंट, होजरी, मोटरपार्ट, कैश गोल्ड पान मसाला, गिफ्ट आइटम और पावदान आदि शामिल थे. इन समानों में कर चोरी के संदेह में विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर ट्रेन की पार्सल बोगी शुक्रवार को सील कर दी थी. शनिवार को पुलिस की मदद से 305 नग माल को जब्त कर विभाग के गोदाम में रखवाया गया.
बिना टैक्स चुकाए लाया जा रहा था माल
नई दिल्ली से जनता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-04266 में वाराणसी के लिए बिना टैक्स चुकाए एक पार्सल लाया जा रहा था. सूचना मिलने पर एसआईबी टीम ने पांच मार्च को ही लीज गुड्स वैगन संख्या एसई 128826 को घेर रेलवे से लिखित अनुरोध किया कि जांच के लिए माल वाणिज्य कर अधिकारियों को दे दिया जाए. वाणिज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा जोन प्रथम ग्रेड -2 के अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में कार्रवाई को संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार, दीनानाथ और बृजराज सिंह पहुंचे. साथ में तीनों एसआईटी इकाइयों और वाराणसी व चंदौली के सचल दल अधिकारी भी थे. रेल अधिकारियों की मौजूदगी में वैगन में लदे 305 नग माल को तीन बजे तक वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचाया गया. इसके बाद उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हुई.
ट्रेन के वाराणसी पहुंचने के समय जेनरेट किया गया ई-वे बिल
अपर आयुक्त ने बताया कि जो माल जब्त हुआ है उसमें रेडीमेड गारमेंट, होजरी, मोटरपार्ट, 34 बैग, कैश गोल्ड पान मसाला, गिफ्ट आइटम और पावदान आदि हैं. इसमें लगभग 40 नग माल के 50 हजार से कम धनराशि के बिल, 34 नग कैश गोल्ड पान मसाला का बिल और ई-वे बिल उपस्थित व्यक्ति ने पेश किया. ई-वे बिल के बाद जेनरेट किया गया था. एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर पुलिस और रेलवे के सीपीएस विनोद यादव का भी कार्रवाई में सहयोग मिला