वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम को भक्तों के लिए खोले जाने के बाद अब यहां पर सुविधाओं को बढ़ाने का सिलसिला भी शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 जनवरी को अपने वाराणसी दौरे पर विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही क्राउड मैनेजमेंट और यहां पर दुकानों के आवंटन प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की थी.
सीएम योगी के बैठक के बाद शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में उपलब्ध दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया अप्रैल महीने में शुरू की जाएगी. मंदिर प्रशासन के अनुसार 10 अप्रैल 2022 से दुकानों के आवंटन और नीलामी की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी. इस प्रक्रिया को 30 नवंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. मंदिर प्रशासन ने दुकानदारों को नीलामी व आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शी व्यवस्था अपनाते हुए सभी को समान अवसर दिए जाने की बात भी कही है.
इसे भी पढ़ें-श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सभी द्वार का होगा नामकरण, एक का नंदी द्वार होगा नाम
गौरतलब है कि विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद यहां दुकानों के आवंटन में नीलामी प्रक्रिया को लेकर लगातार वह दुकानदार मंदिर प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिनकी दुकानों को मंदिर प्रशासन ने विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान खरीदा था. क्रय की गई दुकानों के मालिकों को उस वक्त मंदिर प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया था कि मंदिर परिसर में दुकानों के निर्माण के दौरान इसके आवंटन और नीलामी प्रक्रिया में पहले उन दुकानदारों को तरजीह दी जाएगी जिनकी दुकान क्रय की गई हैं. इसी आधार पर दुकानदार पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन करके भिक्षाटन भी करने में जुटे हुए थे. जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने नीलामी व आवंटन प्रक्रिया में विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान क्रय की गई दुकानों के मालिकों को पारदर्शी तरीके से पूरा मौका दिए जाने की बात कही है.