वाराणसी: लोहता थाने के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने रविवार को परिसर की साफ-सफाई के साथ ही फूलों की डालियों की कटाई-छंटाई कराई. परिसर में जब्त की गई दो पहिया वाहनों को एक जगह रखवाया और वहां भी सफाई कराई. इस दौरान दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी थानाध्यक्ष का इस सफाई अभियान में साथ दिया.
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने कहा कि हमें सिर्फ साफ-सुथरे कपड़े ही नहीं पहनना चाहिए, बल्कि अपने आसपास के स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए. न सिर्फ घर, कार्यस्थल अपितु हर जगह का वातावरण स्वच्छ हो, इस पर पहल करनी चाहिए.
बताते चलें कि लोहता थाने के थानाध्यक्ष ने कुछ दिनों पहले ही बतौर नदेसर चौकी इंचार्ज रहते हुए वाराणसी में हुए मुठभेड़ में अहम भूमिका अदा की थी. इस मुठभेड़ में एक दारोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बिहार के दो शातिर अपराधी ढेर हुए थे. जिसके बाद 2017 बैच के युवा दारोगा राजकुमार पांडेय को लोहता और SI बृजेश मिश्रा को चितईपुर थाना, सीपी ने प्रोत्साहन स्वरूप उनके कैरियर के प्रथम थाने का चार्ज सौंपा.
यह भी पढ़ें: बिहार के वॉन्टेड भाइयों को वाराणसी में पनाह देने वाले की तलाश