वाराणसी: शिव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली बारात में बरसाने की लट्ठमार होली एवं होली खेलें मसाने की तर्ज पर निकाली जाएगी. शिव बरात में पहली बार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की झाकियां भी शामिल होंगी. ये जानकारी आयोजन समिति के संरक्षक सुदामा तिवारी ने प्रेस वार्ता में दी.
वाराणसी के लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन में समिति के संरक्षक सुदामा तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिव बरात, होली खेलें मसाने में की तर्ज पर निकाली जाएगी. शिव बरात गंगा जमुनी तहजीब को पेश करती नजर आएगी. इसमें हास्य कवि सांड बनारसी दूल्हा तथा व्यापारी नेता बदरूद्दीन अहमद दुल्हन बनेंगे. अमरनाथ शर्मा सहबल्ला बनें नजर आएंगे.
गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा
बारात के अंत में डेढ़सी के पुल पर बृहस्पति भगवान के मंदिर में बारात की समाप्ति पर विवाह संपन्न होगा. इसके साथ ही अगले साल से शिव बारात समिति की ओर से गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा. घराती-बाराती के खानपान की व्यवस्था मारवाड़ी युवक संघ करेगा. चितरंजन पार्क पर वधू पक्ष दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर से नरसिंह दास बाबा व दिलीप तुलस्यानी बरातियों का स्वागत करेंगे. वहीं, संयोजन दिलीप सिंह करेंगे.
महाशिवरात्रि पर काशी में सजेगी शिव बारात, बरसाने की लट्ठमार की दिखेगी झलक - काशी
इस बार शिव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि के मौके निकलने वाली शिव बारात में बरसाने की लट्ठमार होली की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही बारात होली खेलें मसाने की तर्ज पर निकाली जाएगी. ये जानकारी आयोजन समिति के संरक्षक सुदामा तिवारी ने दी.
वाराणसी: शिव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली बारात में बरसाने की लट्ठमार होली एवं होली खेलें मसाने की तर्ज पर निकाली जाएगी. शिव बरात में पहली बार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की झाकियां भी शामिल होंगी. ये जानकारी आयोजन समिति के संरक्षक सुदामा तिवारी ने प्रेस वार्ता में दी.
वाराणसी के लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन में समिति के संरक्षक सुदामा तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिव बरात, होली खेलें मसाने में की तर्ज पर निकाली जाएगी. शिव बरात गंगा जमुनी तहजीब को पेश करती नजर आएगी. इसमें हास्य कवि सांड बनारसी दूल्हा तथा व्यापारी नेता बदरूद्दीन अहमद दुल्हन बनेंगे. अमरनाथ शर्मा सहबल्ला बनें नजर आएंगे.
गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा
बारात के अंत में डेढ़सी के पुल पर बृहस्पति भगवान के मंदिर में बारात की समाप्ति पर विवाह संपन्न होगा. इसके साथ ही अगले साल से शिव बारात समिति की ओर से गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा. घराती-बाराती के खानपान की व्यवस्था मारवाड़ी युवक संघ करेगा. चितरंजन पार्क पर वधू पक्ष दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर से नरसिंह दास बाबा व दिलीप तुलस्यानी बरातियों का स्वागत करेंगे. वहीं, संयोजन दिलीप सिंह करेंगे.