ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बने बंदरगाह पर अब तक महज 4 जहाज आए, प्रभावित रहेगा जलपोत - ship will affected due to lack of water

काशी में गंगा पर बनाए गए बंदरगाह व्यापारियों के लिए बड़ी सुविधा मानी जा रही थी, लेकिन इस बंदरगाह पर 3 साल के वक्त में अब तक सिर्फ चार मालवाहक जहाज ही आ सके हैं. वहीं, गंगा में कम हो रहे पानी की वजह से जून तक इन बंदरगाह पर जहाजों का आवागमन नहीं हो सकेगा. इससे गंगा के रास्ते होने वाली माल ढुलाई प्रभावित होगी. गंगा में पानी की कमी से 3 महीने से ज्यादा वक्त तक जलपोत प्रभावित रहेगा.

प्रभावित रहेगा जलपोत
प्रभावित रहेगा जलपोत
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:41 AM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात अब तक दे चुके हैं. अपने दूसरे कार्यकाल में भी पीएम मोदी बहुत सी योजनाओं को तैयार कर जल्द बनारस वासियों को तोहफा देने वाले हैं. इसके पहले बनारस में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले गंगा पर बनाए गए बंदरगाह की सौगात व्यापारियों के लिए बड़ी सुविधा मानी जा रही थी, लेकिन 184 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस बंदरगाह पर 3 साल के वक्त में अब तक सिर्फ चार मालवाहक जहाज ही आ सके हैं. अब जब गर्मी अपने चरम पर पहुंचती जा रही है, तब गंगा में कम हो रहे पानी की वजह से जून तक इस बंदरगाह पर जहाजों का आवागमन नहीं हो सकेगा. यानी लगभग 3 महीने से ज्यादा वक्त तक यहां पर गंगा के रास्ते होने वाली माल ढुलाई प्रभावित होगी. इसके बाद अब एक बार फिर से इस बंदरगाह के निर्माण और इसके फायदे पर सवाल उठने लगे हैं.

गंगा में पानी की कमी से प्रभावित रहेगा जलपोत
जून तक होगा आवागमन प्रभावित

हर साल अप्रैल से गर्मी की शुरुआत के बाद मई और जून तक गर्मी की वजह से गंगा में पानी का स्तर कम होता है. सबसे ज्यादा बुरी हालत गाजीपुर और इससे सटे इलाकों में होती है. यहां गंगा में पानी की कमी की वजह से हर साल बड़े जहाजों के आवागमन पर असर पड़ता है. इस बार भी वाराणसी-गाजीपुर सीमा से सटे चंद्रावती के पास गंगा नदी में मात्र 1.4 मीटर ही जल स्तर मौजूद है. ऐसे में बड़े जहाज इस रास्ते से गंगा से होते हुए बनारस में कैसे पहुंचेंगे? ये सवाल बड़ा है. यही वजह है कि जून के अंत और जुलाई के पहले सप्ताह तक फिलहाल बंदरगाह पर बड़े जहाजों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

बंदरगाह पर जहाजों का आवागमन नहीं हो सकेगा
बंदरगाह पर जहाजों का आवागमन नहीं हो सकेगा

इसे भी पढे़ं- 1798 मतदान केंद्र पर 35 लाख मतदाता करेंगे वोट

2018 में बना बंदरगाह, पीएम ने किया था उद्घाटन

रामनगर के रालहुपुर स्थित बंदरगाह का निर्माण भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने करवाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 2018 में इसका उद्घाटन किया और वाराणसी पटना जल मार्ग के जरिये असम के साथ ही बांग्लादेश तक माल भेजना और मंगाना आसान हो जाएगा, ऐसा दावा किया गया और लोगों को रोजगार दिए जाने के भी दावे हुए लेकिन न ही व्यापारियों के लिए लाभकारी हुआ और न ही गंगा में ड्रेजिंग का काम शुरू होने की वजह से गंगा की गहराई बढ़ सकी. इसकी वजह से ये बंदरगाह पूरी तरह से फेल साबित हुआ. हालात ये है कि बीते दिनों फरवरी के महीने में एक मालवाहक जहाज पटना से आगे बढ़ा तो गंगा में पानी कम होने की वजह से बीच रास्ते में ही फंस गया और अब जब गर्मी अपने चरम पर है तब गंगा में पानी की कमी की वजह से हालात और भी बदतर होंगे. इसलिए 3 से 4 महीने तक इस बंदरगाह पर बड़े जहाजों का आवागमन कब तक रहेगा.




इसे भी पढ़ें- श्मशान घाटों पर लकड़ी खत्म, अंतिम संस्कार के लिए खुद व्यवस्था कर रहे परिजन

गंगा के रास्ते होने वाली माल ढुलाई प्रभावित
गंगा के रास्ते होने वाली माल ढुलाई प्रभावित

184 करोड़ लागत, आये अब तक 4 मालवाहक जहाज

गंगा में बने पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल के रूप में विकसित किए जा रहे इस बंदरगाह को 2018 में जल सड़क और हवाई तीनों मार्ग से जोड़ने के दावे करते हुए इसका निर्माण किया गया था. 2018 नवंबर में कोलकाता से कार्गों लेकर रविंद्र नाथ टैगोर मालवाहक जहाज गंगा के रास्ते बनारस पहुंचा तो उम्मीद बहुत जग गई' लेकिन ये उम्मीद तब फेल साबित हुई जब इसके बाद जहाजों के आवागमन की रफ्तार सुस्त पड़ गयी. 2018 से लेकर 2021 फरवरी तक अब तक सिर्फ चार जहाज इस बंदरगाह पर आए हैं, या तो यहां से रवाना हुए हैं. अधिकारिक सूत्रों की माने तो इस बंदरगाह पर नवंबर 2018 में शुरुआत के बाद पेप्सीको कंपनी का माल रविंद्र नाथ टैगोर जहाज के जरिए कोलकाता भेजा गया था. इसके बाद 2019 में डाबर कंपनी का माल लेकर दूसरा मालवाहक जहाज यहां पहुंचा था. 2019 में एक और जहाज कोलकाता-पटना के रास्ते होते हुए बनारस आया था. हाल ही में फरवरी के महीने में 2021 में 40 टन भूसा लेकर एक जहाज यहां से कोलकाता के लिए रवाना हुआ है, लेकिन इसके बाद अब तक यह बंदरगाह भी जहाजों के आने और जाने का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद इसकी मौजूदगी पर सवाल उठना लाजमी है. 184 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ यह वाटर वे व्यापारियों के लिए तो फिलहाल अच्छा साबित नहीं हुआ है.

3 महीने से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रहेगा जलपोत
3 महीने से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रहेगा जलपोत

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का कहर, 12 से ज्यादा IAS अधिकारी पाए गए पॉजिटिव

अब तक 320 मीट्रिक टन माल आया या गया

इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सोर्सेज के मुताबिक, अब तक करीब 320 मीट्रिक टन माल गंगा के रास्ते मालवाहक जहाज के जरिए इस बंदरगाह पर आया है या गया है. 2018 से लेकर अब तक यह बंदरगाह मात्र 4 जहाजों का ही गवाह बन सका है. व्यापारी खुद मानते हैं कि इसका इस्तेमाल पहले भी नहीं हो रहा था. अब जब गंगा में पानी कम है, तो इसका इस्तेमाल होना बिल्कुल संभव नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि ये मानकर चला जा रहा था कि ये बंदरगाह कम खर्च में व्यापारियों को बड़ा फायदा देगा और कोलकाता से माल आने में आसानी होगी, लेकिन अब गंगा में पानी की वजह से इसे एक बार फिर से बंद किया जा रहा है. जिसकी वजह से व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी नज़र आ रही है.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात अब तक दे चुके हैं. अपने दूसरे कार्यकाल में भी पीएम मोदी बहुत सी योजनाओं को तैयार कर जल्द बनारस वासियों को तोहफा देने वाले हैं. इसके पहले बनारस में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले गंगा पर बनाए गए बंदरगाह की सौगात व्यापारियों के लिए बड़ी सुविधा मानी जा रही थी, लेकिन 184 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस बंदरगाह पर 3 साल के वक्त में अब तक सिर्फ चार मालवाहक जहाज ही आ सके हैं. अब जब गर्मी अपने चरम पर पहुंचती जा रही है, तब गंगा में कम हो रहे पानी की वजह से जून तक इस बंदरगाह पर जहाजों का आवागमन नहीं हो सकेगा. यानी लगभग 3 महीने से ज्यादा वक्त तक यहां पर गंगा के रास्ते होने वाली माल ढुलाई प्रभावित होगी. इसके बाद अब एक बार फिर से इस बंदरगाह के निर्माण और इसके फायदे पर सवाल उठने लगे हैं.

गंगा में पानी की कमी से प्रभावित रहेगा जलपोत
जून तक होगा आवागमन प्रभावित

हर साल अप्रैल से गर्मी की शुरुआत के बाद मई और जून तक गर्मी की वजह से गंगा में पानी का स्तर कम होता है. सबसे ज्यादा बुरी हालत गाजीपुर और इससे सटे इलाकों में होती है. यहां गंगा में पानी की कमी की वजह से हर साल बड़े जहाजों के आवागमन पर असर पड़ता है. इस बार भी वाराणसी-गाजीपुर सीमा से सटे चंद्रावती के पास गंगा नदी में मात्र 1.4 मीटर ही जल स्तर मौजूद है. ऐसे में बड़े जहाज इस रास्ते से गंगा से होते हुए बनारस में कैसे पहुंचेंगे? ये सवाल बड़ा है. यही वजह है कि जून के अंत और जुलाई के पहले सप्ताह तक फिलहाल बंदरगाह पर बड़े जहाजों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

बंदरगाह पर जहाजों का आवागमन नहीं हो सकेगा
बंदरगाह पर जहाजों का आवागमन नहीं हो सकेगा

इसे भी पढे़ं- 1798 मतदान केंद्र पर 35 लाख मतदाता करेंगे वोट

2018 में बना बंदरगाह, पीएम ने किया था उद्घाटन

रामनगर के रालहुपुर स्थित बंदरगाह का निर्माण भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने करवाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 2018 में इसका उद्घाटन किया और वाराणसी पटना जल मार्ग के जरिये असम के साथ ही बांग्लादेश तक माल भेजना और मंगाना आसान हो जाएगा, ऐसा दावा किया गया और लोगों को रोजगार दिए जाने के भी दावे हुए लेकिन न ही व्यापारियों के लिए लाभकारी हुआ और न ही गंगा में ड्रेजिंग का काम शुरू होने की वजह से गंगा की गहराई बढ़ सकी. इसकी वजह से ये बंदरगाह पूरी तरह से फेल साबित हुआ. हालात ये है कि बीते दिनों फरवरी के महीने में एक मालवाहक जहाज पटना से आगे बढ़ा तो गंगा में पानी कम होने की वजह से बीच रास्ते में ही फंस गया और अब जब गर्मी अपने चरम पर है तब गंगा में पानी की कमी की वजह से हालात और भी बदतर होंगे. इसलिए 3 से 4 महीने तक इस बंदरगाह पर बड़े जहाजों का आवागमन कब तक रहेगा.




इसे भी पढ़ें- श्मशान घाटों पर लकड़ी खत्म, अंतिम संस्कार के लिए खुद व्यवस्था कर रहे परिजन

गंगा के रास्ते होने वाली माल ढुलाई प्रभावित
गंगा के रास्ते होने वाली माल ढुलाई प्रभावित

184 करोड़ लागत, आये अब तक 4 मालवाहक जहाज

गंगा में बने पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल के रूप में विकसित किए जा रहे इस बंदरगाह को 2018 में जल सड़क और हवाई तीनों मार्ग से जोड़ने के दावे करते हुए इसका निर्माण किया गया था. 2018 नवंबर में कोलकाता से कार्गों लेकर रविंद्र नाथ टैगोर मालवाहक जहाज गंगा के रास्ते बनारस पहुंचा तो उम्मीद बहुत जग गई' लेकिन ये उम्मीद तब फेल साबित हुई जब इसके बाद जहाजों के आवागमन की रफ्तार सुस्त पड़ गयी. 2018 से लेकर 2021 फरवरी तक अब तक सिर्फ चार जहाज इस बंदरगाह पर आए हैं, या तो यहां से रवाना हुए हैं. अधिकारिक सूत्रों की माने तो इस बंदरगाह पर नवंबर 2018 में शुरुआत के बाद पेप्सीको कंपनी का माल रविंद्र नाथ टैगोर जहाज के जरिए कोलकाता भेजा गया था. इसके बाद 2019 में डाबर कंपनी का माल लेकर दूसरा मालवाहक जहाज यहां पहुंचा था. 2019 में एक और जहाज कोलकाता-पटना के रास्ते होते हुए बनारस आया था. हाल ही में फरवरी के महीने में 2021 में 40 टन भूसा लेकर एक जहाज यहां से कोलकाता के लिए रवाना हुआ है, लेकिन इसके बाद अब तक यह बंदरगाह भी जहाजों के आने और जाने का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद इसकी मौजूदगी पर सवाल उठना लाजमी है. 184 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ यह वाटर वे व्यापारियों के लिए तो फिलहाल अच्छा साबित नहीं हुआ है.

3 महीने से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रहेगा जलपोत
3 महीने से ज्यादा वक्त तक प्रभावित रहेगा जलपोत

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का कहर, 12 से ज्यादा IAS अधिकारी पाए गए पॉजिटिव

अब तक 320 मीट्रिक टन माल आया या गया

इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सोर्सेज के मुताबिक, अब तक करीब 320 मीट्रिक टन माल गंगा के रास्ते मालवाहक जहाज के जरिए इस बंदरगाह पर आया है या गया है. 2018 से लेकर अब तक यह बंदरगाह मात्र 4 जहाजों का ही गवाह बन सका है. व्यापारी खुद मानते हैं कि इसका इस्तेमाल पहले भी नहीं हो रहा था. अब जब गंगा में पानी कम है, तो इसका इस्तेमाल होना बिल्कुल संभव नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि ये मानकर चला जा रहा था कि ये बंदरगाह कम खर्च में व्यापारियों को बड़ा फायदा देगा और कोलकाता से माल आने में आसानी होगी, लेकिन अब गंगा में पानी की वजह से इसे एक बार फिर से बंद किया जा रहा है. जिसकी वजह से व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी नज़र आ रही है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.