वाराणसीः 'तू बन जा गली बनारस की, मैं शाम तलक भटकूं तुझमें...' इस गाने के बोल आपकी जुबां पर आते ही बनारस की खूबसूरत गलियां आपके जहन में घूमने लगती हैं. फिर चाहे वह गंगा घाट हो या यहां की चाट हो. सारी तस्वीरें आपकी आंखों के सामने उभर आती हैं. लेकिन आपने कभी यह जानने की कोशिश की कि चंद पंक्तियों के इस रोमांटिक गाने में पूरे बनारस की खूबसूरती बताने वाला वह लेखक कौन है. हम आपको बताते हैं कि शकील आजमी ने फिल्म निदेशक रत्ना सिन्हा के पति अनुभव सिन्हा के कहने पर लिखा.
गाने में चाट और घाट का जिक्र
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मशहूर लेखक और शायर शकील आजमी ने कहा कि जब रत्ना सिन्हा फिल्म "शादी में जरूर आना" बना रहीं थीं तो उन्होंने और उनके पति ने बताया कि वह अपनी फिल्म में बनारस को दर्शाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह गाना पहले डायलॉग, 'तुम कभी बनारस गई हो, मैं तुम्हारी आंखों में बनारस देखता हूं', से शुरू होने वाला था. बाद में इस डायलॉग को हटा लिया गया. उन्होंने कहा कि मैंने गाने में बनारस की चाट और गंगा घाट का जिक्र किया है.
अब तक 40 फिल्मों में दिए गीत
शकील आजमी ने बताया कि अनुभव सिन्हा और वह फिल्म "जिद" से साथ में काम कर रहे हैं. बता दें कि शकील आजमी अब तक लगभग 40 फिल्मों में गीत दे चुके हैं, जिनमें कई हिट भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि बनारस पर 'घई के पान बनारस वाला' के बाद यह गीत आया है. शकील आजमी ने कहा कि वह खुद को ही अपना आइडल मानते हैं. वह अपनी शायरी, गजल और गानों में अपने तजुर्बे को लिखते हैं.
"वनवास" को आलोचकों ने सराहा
साहित्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि साहित्य एक संसार है, साहित्य को जाने बिना फिल्मों में लिखने आना व्यक्ति की अपरिपक्वता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि गानों में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल गलत नहीं है अगर फिल्म की रिक्वायरमेंट है तो. हाल ही में शकील आजमी की किताब "वनवास" का विमोचन हुआ है. इस पर उन्होंने कहा कि वह किताब को लेकर काफी खुश हैं. बड़े-बड़े आलोचक सराहना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके संघर्ष की जर्नी बहुत लंबी है. वह अब तक उर्दू में सात किताबें लिख चुके हैं.