वाराणसी: देश की बेटियां पूरे देश में नाम कमाने का जज्बा रखती हैं. बेटियां पूरी दुनिया में किसी भी क्षेत्र में नाम कमा सकती हैं. बनारस की बेटी शैफाली ने मनाली में विश्व रिकॉर्ड बनाकर जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. उन्होंने अपनी कला के सहारे पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा दिया है.
शैफाली ने 50 फीट की लाइव पेंटिंग बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने यह पेंटिंग महज तीन घंटों में पूरी की थी. शैफाली चाहती हैं कि उनकी कला उनके लिए एक वरदान साबित हो. शैफाली का कहना है कि उन्होंने समाज में बहुत ऐसी औरतों को देखा है, जिनके साथ काफी कुछ गलत होता है और वह अपने लिए कुछ कर नहीं सकती.
शैफाली चाहती है कि उनके इस हुनर और उनकी मेहनत का नतीजा इतना अच्छा हो कि वह कभी जीवन में किसी भी आपदा में खुद को अकेला महसूस न करें. बनारस की रहने वाली शैफाली पेंटिंग सीखती हैं और अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही हैं. इन्होंने मनाली में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए लाइव पेंटिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया और 50 फीट की रंगों से उकेरी हुई एक तस्वीर बनाई.
इस पेंटिंग में शैफाली ने मनाली की खूबसूरती और वहां की बेहतरीन चीजों को बखूबी निखार कर दर्शाया है. साथ ही पेंटिंग में काशी की भव्यता भी कहीं-कहीं देखने के लिए मिल जाएगी. इस 50 फीट की तस्वीर को शैफाली ने महज तीन घंटे में बनाकर बनारस का परचम लहराया है और अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखवाकर इतिहास रचा है.