ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर काशी में हो रहा 'सेवा सप्ताह' का आयोजन

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 11:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार से 'सेवा सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है. यह 'सेवा सप्ताह' 20 सितंबर तक अनवरत चलेगा. इसके तहत सरकारी विभागों द्वारा जनता को लाभान्वित करने की अनेक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा.

varanasi news
काशी में सेवा सप्ताह का आयोजन.

वाराणसी: पूरे देश में जहां 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. वहीं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला प्रशासन और नगरवासियों के द्वारा एक अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार से ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 20 सितंबर तक अनवरत चलेगा. आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ के तहत सरकारी विभागों द्वारा जनता को लाभान्वित करने की अनेक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा.


सेवा सप्ताह के बारे में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज से हर विधानसभा में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें कम से कम 70 लोगों द्वारा ब्लड डोनेट किया जाएगा. इसी क्रम में 15 सितंबर को नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर आंख के डॉक्टर द्वारा जांच की जाएगी और शासकीय योजना के अंतर्गत चश्मा वितरण किया जाएगा. उसके साथ ही 16 सितंबर को वृहद स्वच्छता अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा और 17 सितंबर को हर विकासखंड में कैंप लगाकर लोगों में कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 77 लाभार्थियों को एक कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा. उसी के साथ 18 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 19 सितंबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए नगर के प्रत्येक वार्ड में वीडीए और नगर निगम के सहयोग से 70 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगा. इसी के साथ ही विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत हर गांव से 2 से 3 लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा. इसके बाद 20 सितंबर को ‘सेवा सप्ताह’ समाप्त हो जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि 'सेवा सप्ताह' में स्वास्थ्य विभाग की भी भागीदारी होगी. उन्होंने बताया कि ‘सेवा सप्ताह’ का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यकारी कार्यक्रमों को सहज रूप से जन समुदाय के क्षेत्र में त्वरित लाभ प्रदान किया जाना है. इसी क्रम में आमजन के लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन जनपद के 4 स्थानों आईएमए, चिरईगांव स्वास्थ्य केंद्र ,बड़ागांव और मिश्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है. उसके साथ ही 15 सितंबर को नेत्र जांच शिविर और चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर के दो स्थानों निवेदिता शिक्षण संस्थान तुलसीपुर महमूरगंज और भास्कर तालाब रोहनियां में किया जाएगा.

वाराणसी: पूरे देश में जहां 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. वहीं उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला प्रशासन और नगरवासियों के द्वारा एक अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार से ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 20 सितंबर तक अनवरत चलेगा. आयोजित ‘सेवा सप्ताह’ के तहत सरकारी विभागों द्वारा जनता को लाभान्वित करने की अनेक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा.


सेवा सप्ताह के बारे में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज से हर विधानसभा में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें कम से कम 70 लोगों द्वारा ब्लड डोनेट किया जाएगा. इसी क्रम में 15 सितंबर को नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर आंख के डॉक्टर द्वारा जांच की जाएगी और शासकीय योजना के अंतर्गत चश्मा वितरण किया जाएगा. उसके साथ ही 16 सितंबर को वृहद स्वच्छता अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा और 17 सितंबर को हर विकासखंड में कैंप लगाकर लोगों में कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 77 लाभार्थियों को एक कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा. उसी के साथ 18 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 19 सितंबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए नगर के प्रत्येक वार्ड में वीडीए और नगर निगम के सहयोग से 70 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगा. इसी के साथ ही विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत हर गांव से 2 से 3 लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा. इसके बाद 20 सितंबर को ‘सेवा सप्ताह’ समाप्त हो जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि 'सेवा सप्ताह' में स्वास्थ्य विभाग की भी भागीदारी होगी. उन्होंने बताया कि ‘सेवा सप्ताह’ का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यकारी कार्यक्रमों को सहज रूप से जन समुदाय के क्षेत्र में त्वरित लाभ प्रदान किया जाना है. इसी क्रम में आमजन के लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन जनपद के 4 स्थानों आईएमए, चिरईगांव स्वास्थ्य केंद्र ,बड़ागांव और मिश्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है. उसके साथ ही 15 सितंबर को नेत्र जांच शिविर और चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर के दो स्थानों निवेदिता शिक्षण संस्थान तुलसीपुर महमूरगंज और भास्कर तालाब रोहनियां में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.