वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में दो दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 50 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया.
- प्रदर्शनी के माध्यम से ज्यादातर बच्चों ने एग्रीकल्चर और जल संरक्षण के मॉडल को प्रस्तुत किया.
- साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों ने ड्रोन एम्बुलेंस बनाया.
- छात्रों ने यह दिखाया कि कम समय में किसी के पास दवा कैसे पहुंचायी जा सकती है.
- आपातकाल की स्थिति में ड्रोन एम्बुलेंस लोगों को बहुत सहायता करेगी.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: भोलेनाथ की नगरी में निकली भगवान श्रीराम की बारात, खूब झूमे भक्त
- बाल वैज्ञानिकों ने मॉर्डन खेती पर भी ध्यान दिया.
- छात्रों ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर लगभग 35 वर्किंग मॉडल और 30 नॉन वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए.
- मॉडल के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने समाज को अपनी सोच से नई दिशा दिखाने का प्रयास किया.
डॉ. प्रभा अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीबीएसई बोर्ड के 50 स्कूलों ने भाग लिया है. छात्र-छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक और जनउपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए हैं, जिसमें 35 वर्किंग और 30 नॉन वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं. बाल वैज्ञानिकों ने इमरजेंसी सेवा, मॉडर्न खेती, जल संरक्षण, वेस्ट मटेरियल, टॉपिको पर शानदार मॉडल प्रस्तुत किया. इससे इनकी प्रतिभा और भी निखरेगी.