वाराणसी: प्रमोशन में आरक्षण की बहाली सहित छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में शनिवार को सरदार सेना सड़कों पर उतरी और जमकर प्रदर्शन किया. गुरुधाम चौहारे से जुलूस की शक्ल में जवाहर नगर स्थित पीएम जनसंपर्क कार्यालय का रुख किया.
जिला प्रशासन ने जनसम्पर्क कार्यालय से 100 कदम पहले ही सरदार सेना के कार्यकर्ताओं को रोक दिया, जिसके बाद सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने वहीं पर हंगामा शुरू कर दिया.
मजिस्ट्रेट को सौंपा पीएम मोदी को सम्बोधित पत्र
इस दौरान पुलिस और सरकार सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. घण्टे भर के हंगामे के बाद सरदार सेना के लोगों ने पीएम मोदी को सम्बोधित पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा. प्रदर्शन के दौरान सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर-वाराणसी के बीच बनेंगे कई फ्लाईओवर: प्रमुख सचिव
छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में हम अपने सांसद के प्रतिनिधि से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने आये थे, लेकिन पुलिस ने हमें कार्यालय से पहले ही रोक दिया. हमारी मांग है कि सरकार प्रमोशन में आरक्षण पर संसद में कानून लाकर उसे बहाल करे. उसके साथ ही एनपीआर के बजाय सरकार जाति के आधार पर जनगणना कराएं.
-आर एस सिंह पटेल, सरदार सेना