वाराणसी: संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 जांच कराने की अपील भी की है.
यह भी पढे़ं: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड औषधि का वितरण
आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर और काशी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि 'मैंने अपना आरटी पीसीआर टेस्ट कराया था. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मुझे कोविड-19 के कोई भी लक्षण नहीं है. मैंने खुद को घर में क्वॉरेंटाइन कर लिया है. सारा कार्य फोन के माध्यम से किया जा रहा है.'
लोगों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
संकट मोचन मंदिर के महंत के संक्रमित होने की सूचना मिलते बड़ी संख्या में लोगों ने फोन के माध्यम से उनसे संपर्क किया और उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्रा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन हनुमान जी से उनके लिए दुआ मांगी.