ETV Bharat / state

अनिल राजभर हमारे स्कूल के छात्र थे : नरेश उत्तम

वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने किसान नौजवान पटेल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले झूठ बोलने में माहिर हैं.

नरेश उत्तम पटेल
नरेश उत्तम पटेल
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 11:09 AM IST

वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के करौता बाजार स्थित पटेल तालाब के मैदान में समाजवादी पार्टी ने किसान नौजवान पटेल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधन करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

समाजवादी पार्टी द्वारा किसान और जवान पटेल यात्रा निकाली जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को रोहनिया विधानसभा के कौरौता बाजार में रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वाराणसी के समाजवादी पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर नरेश उत्तम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में किसान नौजवान पटेल यात्रा निकाली जा रही है, जिसके आज दो महीने पूरे हो गए हैं. नरेश उत्तम पटेल ने कहा किआज सबसे ज्यादा देश और प्रदेश में किसान दुखी हैं.

मीडिया से बात करते नरेश उत्तम पटेल

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को सबसे बड़ा धोखा दिया है. नरेश उत्तम ने कहा कि इस सरकार ने महंगाई चरम पर कर दी है, जबकि 90 दिनों के अंदर कम करने की बात कही थी. तेल के दाम, खाद, रसोई गैस, बिजली, दवा, पढ़ाई, डीजल के दाम और किराया बढ़ा कर जनता का जीना दूभर कर दिया है. इस किसान नौजवान पटेल यात्रा के दौरान 250 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में सभा कर चुका हूं. लोगों से समर्थन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: आज़म खान की बहू चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण

सपा और सुहेलदेव पार्टी के गठबंधन पर नरेश पटेल उत्तम ने बताया कि यह गठबंधन काफी सफल रहेगा. वहीं, अनिल राजभर द्वारा सपा पर तंज कसने के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर हमारे स्कूल में छात्र थे और हमारे यहां से ही आए हैं. छोटे दलों से गठबंधन के सवाल पर कहा कि इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है. समाजवादी पार्टी की सरकार इस बार बनने वाली है. लोग इस तानाशाह सरकार से परेशान हैं.

वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के करौता बाजार स्थित पटेल तालाब के मैदान में समाजवादी पार्टी ने किसान नौजवान पटेल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधन करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

समाजवादी पार्टी द्वारा किसान और जवान पटेल यात्रा निकाली जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को रोहनिया विधानसभा के कौरौता बाजार में रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वाराणसी के समाजवादी पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर नरेश उत्तम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में किसान नौजवान पटेल यात्रा निकाली जा रही है, जिसके आज दो महीने पूरे हो गए हैं. नरेश उत्तम पटेल ने कहा किआज सबसे ज्यादा देश और प्रदेश में किसान दुखी हैं.

मीडिया से बात करते नरेश उत्तम पटेल

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को सबसे बड़ा धोखा दिया है. नरेश उत्तम ने कहा कि इस सरकार ने महंगाई चरम पर कर दी है, जबकि 90 दिनों के अंदर कम करने की बात कही थी. तेल के दाम, खाद, रसोई गैस, बिजली, दवा, पढ़ाई, डीजल के दाम और किराया बढ़ा कर जनता का जीना दूभर कर दिया है. इस किसान नौजवान पटेल यात्रा के दौरान 250 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में सभा कर चुका हूं. लोगों से समर्थन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: आज़म खान की बहू चुनाव लड़ने की तैयारी में, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण

सपा और सुहेलदेव पार्टी के गठबंधन पर नरेश पटेल उत्तम ने बताया कि यह गठबंधन काफी सफल रहेगा. वहीं, अनिल राजभर द्वारा सपा पर तंज कसने के सवाल पर कहा कि अनिल राजभर हमारे स्कूल में छात्र थे और हमारे यहां से ही आए हैं. छोटे दलों से गठबंधन के सवाल पर कहा कि इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है. समाजवादी पार्टी की सरकार इस बार बनने वाली है. लोग इस तानाशाह सरकार से परेशान हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.