वाराणसी: जनपद में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी ने विभिन्न थानों में पंजीकृत हत्या, लूट, छिनैती, चोरी, मारपीट आदि के मुकदमों में वांछित चार आरोपियों की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की है. थाना लालापुर-पाण्डेयपुर में विभिन्न मुकदमों के आरोपी राहुल सोनकर पर हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की गई थी. इसके खिलाफ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ और सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसएसपी अमित पाठक को ज्ञापन दिया.
सत्ता के दबाव में की गई कार्रवाई
सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि हम लोगों के सहयोगी विधि संकाय के छात्र व विद्यापीठ के महामंत्री पद का चुनाव लड़ चुके राहुल सोनकर पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर हिस्ट्रीशीट कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये पूरी तरह से सत्ता के दबाव में किया गया है. पुलिस कप्तान इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर मुकदमा हटा दें.
पढ़ें: जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने से कर्मचारियों में आक्रोश, नारेबाजी की
सपा महानगर अध्यक्ष ने की मुकदमा हटाने की मांग
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि आज हम लोगों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला. काशी विद्यापीठ के छात्रनेता एवं समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता राहुल सोनकर पर फर्जी मुकदमे लगाए गए हैं. उनके ऊपर हिस्ट्रीशीट लगा दिया गया. वहीं, आज हम लोगों ने एसएसपी से मिलकर ये मांग की है कि राहुल सोनकर लगा मुकदमा हटाया जाए.