वाराणसीः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया के रूप में वह जनता से संवाद कर रहे हैं. गुरुवार को अखिलेश यादव शहर में पप्पू की अड़ी पर चाय पीने पहुंचे. यहां 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय की चुस्की ली थी और इस दौरान अखिलेश यादव दुकान पर मौजूद ग्राहकों से बातचीत भी की. वहीं, पूरी चाय खत्म करने के बाद सपा अध्यक्ष ने दुकानदार से मसाला लेमन टी की रेस्पी के बारे में भी पूछा और दुकान में बीजेपी नेताओं की फोटो देख दुकानदार की मजाकिया अंदाज में खिंचाई भी की.
मोदी है तो मुमकिन हैः चाय की चुस्की के साथ अखिलेश यादव ने चाय वाले से मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हुए कहा कि "यहां पर आपने समाजवादी पार्टी की कोई तस्वीर नहीं लगाई. कोई नहीं आज आपने लाल शर्ट पहन कर के समाजवाद का समर्थन दे दिया है." अखिलेश के सवाल पर मुस्कुराते हुए चाय वाले ने कहा कि अब से यहां पर समाजवादी पार्टी की भी तस्वीर नजर आएगी. अखिलेश यादव को चाय पिलाने के बाद दुकानदार ने कहा कि "मोदी है तो मुमकिन है".
इस दौरान अखिलेश ने दुकानदार से पीएम मोदी को लेकर पूछा, 'पीएम मोदी यहां भी दो बार आ चुके हैं. उनकी दो अलग-अलग तस्वीरें नजर आ रही हैं.' इस पर चाय वाले ने मुस्कुराते हुए हां में जवाब दिया. बता दें कि 2022 के बाद से पप्पू की अड़ी को पीएम मोदी की अड़ी भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चाय की अड़ी पर आकर चाय पी थी और वहां मौजूद लोगों के साथ संवाद भी किया था. इस दौरान पीएम मोदी को पप्पू की चाय काफी पसंद आयी थी और अपने अगले दौरे के दौरान भी पीएम मोदी यहां चाय पीने पहुंचे थे.
चाय पीने के बाद खाया बनारसी पानः वाराणसी दौरे में अखिलेश यादव बिलकुल बनारसी अंदाज में नजर आए. चाय पीने के बाद अखिलेश यादव ने बनारसी पान भी खाया और अपने समर्थकों और प्रशंसकों के साथ काफी मजाकिया अंदाज में बातचीत करते नजर आए. अखिलेश यादव को इस रूप में देखकर कार्यकर्ताओं काफी खुश दिखे.
2024 के चुनाव का शंखनादः पप्पू चाय वाले के पास पहुंचने से पहले अखिलेश यादव ने रामचरितमानस को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलने वाली है. इसके बाद अखिलेश का काफिला हनुमान दरबार पहुंचा. यहां उन्होंने संकट मोचन के दरबार में दर्शन किया. अखिलेश यादव ने अपने इस दौरे से 2024 के चुनाव का शंखनाद कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- जरूरतमंदों को तत्काल मिले सरकारी योजना का लाभ