वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने वाराणसी में प्रियंका गांधी के लगाए गए पोस्टरों को माता का अपमान बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि विधर्मी जाति की महिला को माता के रूप में प्रदर्शित करना सही नहीं है.
वाराणसी में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने प्रियंका गांधी की रैली को लेकर जारी किए गए उनके देवी स्वरूप वाले पोस्टरों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नाटक करना बहुत अच्छे से आता है और और इस तरह का पोस्टर जारी किया जाना माता का अपमान है.
किसी विधर्म जाति की महिला को माता कुष्मांडा के रूप में दिखाना सही नहीं है. साक्षी महाराज का कहना था कि मैं नवरात्र में व्रत रहता हूं. इसलिए किसी भी महिला पर अभद्र टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता के मंत्र के साथ अपनी बातें मीडिया के सामने रखी.
वहीं, गंगा में मछली छोड़े जाने पर प्रदेश सरकार की ग्रह दशा खराब होने के बातों पर उनका कहना था कि यह सब बातें बेकार हैं. मछलियों का विकास भी जरूरी है. इसलिए प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है. वहीं, उन्होंने प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी की तरफ से की गई टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः नवरात्रि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जारी किया प्रियंका गांधी के दुर्गा अवतार का पोस्टर
साक्षी महाराज ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरुण और मेनका गांधी को जगह न दिए जाने पर कहा कि बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. यह लोकतांत्रिक पार्टी है. विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी होने की वजह से यहां जो भी होता है वह लोकतांत्रिक तरीके से होता है. इसका विरोध या टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि वाराणसी में बहुत विकास हुआ है और विरोध करने वाले या इस पर टिप्पणी करने वाले खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की स्थिति में आकर खड़े हो गए हैं.