वाराणसी: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को लेकर साधु संतों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. अखिल भारतीय सन्त समिति के महासचिव जितेन्द्रानंद सरस्वती के बाद अब साध्वी पिताम्बा ने बयान दिया है. गोरक्षनाथ मंदिर में तैनात सिपाहियों पर मोहम्मद मुर्तजा द्वारा किए गए हमले की साध्वी पीताम्बा ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में खूफिया विभाग पूरी तरह से फेल रहा है. साध्वी पीताम्बा ने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित करके देश से निकाल देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब CRPF के जवान भी होंगे तैनात
साध्वी पीताम्बा ने कहा कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम किया जाए. साध्वी पितांबरी ने कहा कि मोहम्मद मुर्तजा के पिता मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं. अगर वह मानसिक विक्षिप्त है तो उसके पास गोरक्षनाथ पीठ मंदिर का नक्शा उसके पास कहां से आया और वह सड़क पर लोगों पर हमला क्यों नहीं किया. सीधे सुरक्षाकर्मियों पर ही क्यों हमला किया. साध्वी पीताम्बा ने सीएम योगी, पीएम मोदी से मांग की देश में ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें देश निकाल दें.