ETV Bharat / state

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में परिजनों का थाने पर हंगामा, मां ने लगाए गंभीर आरोप - भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:22 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में परिजनों का गुस्सा अब सड़कों से हटकर थाने के अंदर भी देखने को मिल रहा है. आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह समेत दो लोगों को साधना थाने में आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों के आरोप के आधार पर समर सिंह का मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे नाराज परिजनों ने आज थाने के बाहर और थाने के अंदर जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप था कि पुलिस आरोपी को बचा रही है.

आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए यह आरोप.

दरअसल, आकांक्षा दुबे का शव बीते रविवार को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरा नंबर 105 में फंदे से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने इसे सुसाइड बताया जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम किए जाने से पहले वाराणसी के सारनाथ आने में समर सिंह उसके भाई संजय सिंह समेत अन्य 2 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया. समर सिंह पर बेटी को प्रताड़ित करने और उसे मारने पीटने के साथ ही हत्या का आरोप लगाते हुए आकांशा दुबे की मां मधु दुबे ने समर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

आकांक्षा दुबे की मां का आरोप था कि समर सिंह उसकी बेटी के करोड़ों रुपए लेकर बैठा है और हमेशा उस पर प्रेशर बनाकर अपने साथ ही काम करने के लिए कहता था. मधु दुबे ने समर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और बेटी के अंत्येष्टि के बाद पूरा परिवार भदोही चला गया. वहां पर कल परिवार जनों ने भदोही में सड़क जाम करके सीबीआई जांच की मांग की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रेशर बनाया, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक ना होने से नाराज वाराणसी के सारनाथ थाने पहुंच गए.

यहां, आकांक्षा दुबे की मां और वाराणसी के स्थानीय आकांक्षा के जाने वाले लोगों ने सारनाथ आने पर पुलिस पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए थाने के अंदर हंगामा किया. इसके बाद बाहर जमकर नारेबाजी भी हुई आकांक्षा की मां का कहना था कि पुलिस समर सिंह को बचा रही है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसके बेटी के कातिल पुलिस पकड़ से दूर हैं. कब होगी कार्रवाई यह जानना चाहती है.

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि समर सिंह के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आजमगढ़ मुंबई समेत लखनऊ और अन्य जगहों पर टीमों को भेजा गया है. समर सिंह की अंतिम लोकेशन आजमगढ़ में मिली थी. वहां पुलिस डेरा डाले हुए है. मुंबई में भी उसके कई जानने वालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, समर विदेश ना भाग जाए इसे लेकर शासन स्तर से भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का निवेदन किया जा रहा है.

फिलहाल परिजन पुलिस के ढीले रवैए से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि जिस संदीप सिंह के साथ अंतिम के 17 मिनट तक आकांक्षा होटल के कमरे में थी उसे भी पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. आखिर में पुलिस करना क्या चाह रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग...देखें VIDEO

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में परिजनों का गुस्सा अब सड़कों से हटकर थाने के अंदर भी देखने को मिल रहा है. आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह समेत दो लोगों को साधना थाने में आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों के आरोप के आधार पर समर सिंह का मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे नाराज परिजनों ने आज थाने के बाहर और थाने के अंदर जमकर हंगामा किया परिजनों का आरोप था कि पुलिस आरोपी को बचा रही है.

आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए यह आरोप.

दरअसल, आकांक्षा दुबे का शव बीते रविवार को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरा नंबर 105 में फंदे से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने इसे सुसाइड बताया जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम किए जाने से पहले वाराणसी के सारनाथ आने में समर सिंह उसके भाई संजय सिंह समेत अन्य 2 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया. समर सिंह पर बेटी को प्रताड़ित करने और उसे मारने पीटने के साथ ही हत्या का आरोप लगाते हुए आकांशा दुबे की मां मधु दुबे ने समर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

आकांक्षा दुबे की मां का आरोप था कि समर सिंह उसकी बेटी के करोड़ों रुपए लेकर बैठा है और हमेशा उस पर प्रेशर बनाकर अपने साथ ही काम करने के लिए कहता था. मधु दुबे ने समर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और बेटी के अंत्येष्टि के बाद पूरा परिवार भदोही चला गया. वहां पर कल परिवार जनों ने भदोही में सड़क जाम करके सीबीआई जांच की मांग की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रेशर बनाया, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक ना होने से नाराज वाराणसी के सारनाथ थाने पहुंच गए.

यहां, आकांक्षा दुबे की मां और वाराणसी के स्थानीय आकांक्षा के जाने वाले लोगों ने सारनाथ आने पर पुलिस पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए थाने के अंदर हंगामा किया. इसके बाद बाहर जमकर नारेबाजी भी हुई आकांक्षा की मां का कहना था कि पुलिस समर सिंह को बचा रही है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसके बेटी के कातिल पुलिस पकड़ से दूर हैं. कब होगी कार्रवाई यह जानना चाहती है.

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि समर सिंह के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आजमगढ़ मुंबई समेत लखनऊ और अन्य जगहों पर टीमों को भेजा गया है. समर सिंह की अंतिम लोकेशन आजमगढ़ में मिली थी. वहां पुलिस डेरा डाले हुए है. मुंबई में भी उसके कई जानने वालों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, समर विदेश ना भाग जाए इसे लेकर शासन स्तर से भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का निवेदन किया जा रहा है.

फिलहाल परिजन पुलिस के ढीले रवैए से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि जिस संदीप सिंह के साथ अंतिम के 17 मिनट तक आकांक्षा होटल के कमरे में थी उसे भी पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. आखिर में पुलिस करना क्या चाह रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग...देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.