ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मां की मौत तो बेटा गंभीर रूप से घायल, यह है पूरी घटना.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

वाराणसी में रोहनिया थानाक्षेत्र के एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक की बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
सड़क हादसे में मां की मौत तो बेटा गंभीर रूप से घायल
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 3:58 PM IST

वाराणसी: रोहनिया थानाक्षेत्र के मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर रविवार को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.


बता दें कि मामला रोहनिया थानाक्षेत्र के मिल्कीचक स्थित पेट्रोल पंप के पास मोहनसराय-अदलपुरा रोड का है. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार महिला अमरावती (50) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटा कोमल (26) बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव व उनके साथियों ने रोहनिया पुलिस को घटना की सूचना दी.

यह भी पढ़ें- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 13 यात्री घायल

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को मोहनसराय स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल घायल युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना की चपेट में आई महिला अमरावती व उसका बेटा कोमल मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के अमनी गांव के रहने वाले हैं. महिला अमरावती अपने बेटे के साथ अपने मायके में बीमार मां को देखने गई थी. इसके बाद घर वापस आने के दौरान यह हादसा हुआ. वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: रोहनिया थानाक्षेत्र के मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर रविवार को एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.


बता दें कि मामला रोहनिया थानाक्षेत्र के मिल्कीचक स्थित पेट्रोल पंप के पास मोहनसराय-अदलपुरा रोड का है. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार महिला अमरावती (50) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटा कोमल (26) बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव व उनके साथियों ने रोहनिया पुलिस को घटना की सूचना दी.

यह भी पढ़ें- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 13 यात्री घायल

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को मोहनसराय स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल घायल युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना की चपेट में आई महिला अमरावती व उसका बेटा कोमल मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के अमनी गांव के रहने वाले हैं. महिला अमरावती अपने बेटे के साथ अपने मायके में बीमार मां को देखने गई थी. इसके बाद घर वापस आने के दौरान यह हादसा हुआ. वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.