वाराणासीः रविवार को अपर मुख्य सचिव एवं नोडल अधिकारी डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने धान खरीद की समीक्षा बैठक की. सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने क्रय केन्द्रों और खरीद को बढ़ाने के विषय पर चर्चा की. बैठक में अधिकारियों ने धान खरीद की जानकारी दी.
डॉक्टर चतुर्वेदी ने सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया कि क्रय केंद्र पर आने वाले समस्त धान को खरीदा जाए. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मर्जी अनुसार जितना भी धान बेचना चाहता है, वह एमएसपी पर खरीदी जाए और इसका लाभ सीधे किसानों को दिया जाय. उन्होंने कहा कि लक्ष्य से अधिक भी धान क्रय केन्द्रों पर पहुंचने पर भी खरीदा जाए और एजेंसी इन खरीदे हुए धानों को शीघ्रता से मिलो में डिलीवर करें.
किसानों के भुगतान में ना हो विलंब
डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने धान की खरीद के बाद किसानों को शीघ्रता से भुगतान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसान को तय सीमा पर भुगतान किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यूपी एग्रो द्वारा भुगतान में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर की तथा भविष्य में सभी अधिकारियों को किसानों के भुगतान को लेकर सचेत रहने के निर्देश दिए.
62 फ़ीसदी धान की हो चुकी है खरीद
अपर मुख्य सचिव को अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक किसानों से कुल 25 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जो लक्ष्य का लगभग 62 फ़ीसदी है. इस खरीद के जरिए लगभग 5033 किसान लाभान्वित हुए हैं. धान की खरीद का 20 करोड़ 75 लाख रुपये किसानों को भुगतान किया जा चुका है.