चन्दौली : जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को प्राप्त आंकड़ों में 214 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजटीव मिली है. यह अब तक जिले में प्राप्त संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इसे लेकर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एसपी, सीएमओ और सीडीओ की संयुक्त बैठक कर रणनीति पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : बिना मास्क वालों से वसूला गया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान
दीनदयाल नगर में सबसे ज्यादा संक्रमित
रविवार को प्राप्त परिणाम में 214 लोगों की रिपॉर्ट पॉजिटिव मिली है. इनमें से 2 बालिका, 5 बालक, 61 महिला व 146 पुरुष है. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है.जनपद चन्दौली में ये बरहनी ब्लाॅक के 09, चहनिया के 16, चकिया ब्लाॅक केे ग्रामीण क्षेत्र के 02 व नगरीय क्षेत्र के 06, चन्दौली ब्लाॅक केे ग्रामीण क्षेत्र के 38 व नगरीय क्षेत्र के 09, नौगढ़ ब्लाॅक के 18, नियामताबाद ब्लाक के 41, डीडीयू नगर के 48, सकलडीहा ब्लाक के 23 व शहाबगंज ब्लाक के 04 है. इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है.
एक्टिव केस बढ़कर हुई 724
वहीं, जिले में कोविड जांच के लिए कुल 891 नमूने संग्रहित किए गए जबकि 33 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है. इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल 5737 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 724 है. 4942 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 71 मृत्यु हो चुकी है.