ETV Bharat / state

वाराणसी: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में आरएसएस ने बांटा राशन, भूखों का भर रहे पेट - varanasi latest news

लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वंयसेवक गरीब व मजदूरों के मददगार साबित हो रहे हैं. दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन दिनों लगातार जरूरतमंदों को राशन देकर मदद कर रहा है.

varanasi latest news
स्वंयसेवकों ने बांटा राशन.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:03 PM IST

वाराणसी: लॉकडाउन में अपना पेट भरने के लिए बहुत से लोग अब भी मदद के इंतजार में हैं. खास तौर पर वह तबका जो चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा. रोज कमाने रोज खाने वाले लोगों में बड़ी संख्या मुस्लिम बाहुल्य इलाके में भी है. इस संकट की घड़ी में इन लोगों की मदद स्वंयसेवक कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन दिनों लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से बहुत सी तस्वीरें सामने आ रही हैं, लेकिन पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरएसएस स्वयंसेवकों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो इन आरोपों को झूठा साबित कर रही हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समुदाय विरोधी है, क्योंकि इन तस्वीरों में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उसी शिद्दत और अच्छी भावना से मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर उन लोगों की भूख मिटा रहे हैं, जिनके आगे पेट भरने का कोई रास्ता नहीं है.

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5

स्वयंसेवक हर मजहब को इंसानियत की नजर से देखकर जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि 22 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हुआ. आंकड़ों पर गौर करें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के अधीन आने वाले 25 जनपदों में करीब ढाई लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक स्वयंसेवकों ने मदद पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना से 776 संक्रमित, मरने वालों की संख्या 13 पहुंची

राशन के पैकेट, आटे की बोरियां और हर जरूरत का सामान जो उनके जीने के लिए जरूरी है पहुंचाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है. 14 हजार से ज्यादा मुस्लिम परिवारों की मदद काशी प्रांत में स्वयंसेवकों ने की है. यह लगातार जारी है मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंचकर भी स्वयंसेवक लगातार मदद दे रहे हैं.

वाराणसी: लॉकडाउन में अपना पेट भरने के लिए बहुत से लोग अब भी मदद के इंतजार में हैं. खास तौर पर वह तबका जो चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा. रोज कमाने रोज खाने वाले लोगों में बड़ी संख्या मुस्लिम बाहुल्य इलाके में भी है. इस संकट की घड़ी में इन लोगों की मदद स्वंयसेवक कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन दिनों लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से बहुत सी तस्वीरें सामने आ रही हैं, लेकिन पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरएसएस स्वयंसेवकों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो इन आरोपों को झूठा साबित कर रही हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समुदाय विरोधी है, क्योंकि इन तस्वीरों में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उसी शिद्दत और अच्छी भावना से मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर उन लोगों की भूख मिटा रहे हैं, जिनके आगे पेट भरने का कोई रास्ता नहीं है.

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5

स्वयंसेवक हर मजहब को इंसानियत की नजर से देखकर जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि 22 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हुआ. आंकड़ों पर गौर करें तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के अधीन आने वाले 25 जनपदों में करीब ढाई लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक स्वयंसेवकों ने मदद पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना से 776 संक्रमित, मरने वालों की संख्या 13 पहुंची

राशन के पैकेट, आटे की बोरियां और हर जरूरत का सामान जो उनके जीने के लिए जरूरी है पहुंचाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा है. 14 हजार से ज्यादा मुस्लिम परिवारों की मदद काशी प्रांत में स्वयंसेवकों ने की है. यह लगातार जारी है मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंचकर भी स्वयंसेवक लगातार मदद दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.