वाराणसी: पूरे देश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंन्द्र शास्त्री को लेकर लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं, उनके समर्थक सामने आए हैं. वाराणसी में धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री को शंकराचार्य बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू दल के अध्यक्ष रोशन पांडेय के नेतृत्व में मलदहिया चौराहा स्थित आजाद पार्क में सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा गया है. जिसमें उन्हें शंकराचार्य बनाने की मांग की गई है. साथ ही भ्रष्ट शंकराचार्य को सद्बुद्धि मिले, इसके लिए तीन दिवसीय यज्ञ केदार घाट पर आयोजन करने की घोषणा की.
राष्ट्रीय हिंदू दल ने कहा कि शंकराचार्य कार्यपद मुक्त एवं भ्रष्ट हो चुके हैं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्व द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार का काम किया जाता है. जिससे कुछ अराजक तत्व उनका दुष्प्रचार एवं विरोध कर रहे हैं. इसलिए हम लोग उनका विरोध कर रहे हैं. राष्ट्रीय हिंदू दल अध्यक्ष रोशन पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातनधर्म का प्रचार कर राष्ट्र धर्म, हिंदुत्व, संस्कृति का अलख जगा रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र व इस्लामिक जिहादियों, ईसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए उन्हें श्रेणीबद्ध सुरक्षा दिया जाना चाहिए.
राष्ट्रीय हिंदू दल प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो कि दिन-रात सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए देश के कोने कोने से लेकर विदेशों तक राष्ट्रधर्म व हिंदुत्व की आवाज को बुलंद कर हिंदुओं में चेतना भरने का कार्य कर रहे हैं. वह अपनी कथाओं के माध्यम से अन्य धर्मों में कन्वर्ट हो चुके हिंदू समाज को घरवापसी कर पुनः सनातन धर्म से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में हिंदू विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी गैंगों द्वारा महाराज को टारगेट किया जा रहा है. ईसाई मिशनरी एवं इस्लामिक जिहादी सभी महाराज के पीछे लगे हुए हैं. जगह जगह भारी संख्या में विधर्मी लोग विरोध में लगे हुए हैं. इसलिए उन्हें सरकार द्वारा सुरक्षा दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 'Swami Prasad Maurya ने रामचरितमानस के सहारे बेटी को बनाया सांसद, अब चर्चा में रहने के लिए दे रहे उल्टे-सीधे बयान'