वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही फिट रहने के लिए 'फिट इंडिया' की मुहिम शुरू की हो, लेकिन इस मुहिम को काशी के नगर-निगम की वजह से ब्रेक लग गया है. यूपी सहित पूर्वांचल में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं जलजमाव के कारण पार्कों का भी बुरा हाल हो गया है.
पार्क में हुआ जलजमाव
- बारिश के कारण वाराणसी शहर पूरे तरीके से जलमग्न हो चुका है.
- सिगरा क्षेत्र में नगर-निगम कर्यालय के सामने शहीद उद्यान पार्क सुबह के समय लोगों से भरा रहता था.
- बारिश की वजह से यह पार्क अब पूरी तरह से स्वीमिंग पूल में तब्दील हो चुका है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: बीएचयू हॉस्पिटल हुआ जलमग्न, मरीजों को रही परेशानी
- पार्क में पानी इतना लग गया है कि समझ में नहीं आ रहा है कि यहां पार्क है या पहले से कोई तलाब है.
- बच्चों के झूले और व्यायाम करने के स्थान पूरी तरह से डूब चुके हैं.
- हाई अलर्ट के कारण विभिन्न स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.