ETV Bharat / state

काशी में पुष्कर धामी बोले, PM मोदी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों में बह रही विकास की बयार - Development of Kedarpuri

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल होने से पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री के विजन की जमकर तारीफ की.

पुष्कर सिंह धामी, सीएम -उत्तराखंड.
पुष्कर सिंह धामी, सीएम -उत्तराखंड.
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 12:28 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. जहां प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के प्रशासनिक भवन में बैठक की. बैठक में शामिल होने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे. दर्शन-पूजन के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जमकर तारीफ की.

पुष्कर सिंह धामी, सीएम -उत्तराखंड.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ धाम के साथ बाबा विश्वनाथ धाम को एक भव्य स्वरूप दिया गया है, वह प्रधानमंत्री मोदी के सुपर विजन को बताने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद पूरे देश के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का काफी विकास हुआ है. इसके साथ ही देश में तमाम विकास योजनाओं पर काम लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में वह काम हो रहे हैं, जो अब तक नहीं हुए थे.

इसे भी पढ़ें-क्षेत्रीय पदाधिकारी के बाद अब बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के नाम का भव्य स्वरूप दिखाई दे रहा है. इसके अलावा केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम का भी स्वरूप बदल रहा है. 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का काम केदारपुरी में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारपुरी के अनन्य भक्त हैं. बाबा केदारपुरी की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सारे काम करने का मौका मिला है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थलों और देश के मुख्य धार्मिक स्थलों में विकास की बयार बह रही है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. जहां प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के प्रशासनिक भवन में बैठक की. बैठक में शामिल होने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे. दर्शन-पूजन के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जमकर तारीफ की.

पुष्कर सिंह धामी, सीएम -उत्तराखंड.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ धाम के साथ बाबा विश्वनाथ धाम को एक भव्य स्वरूप दिया गया है, वह प्रधानमंत्री मोदी के सुपर विजन को बताने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद पूरे देश के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का काफी विकास हुआ है. इसके साथ ही देश में तमाम विकास योजनाओं पर काम लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में वह काम हो रहे हैं, जो अब तक नहीं हुए थे.

इसे भी पढ़ें-क्षेत्रीय पदाधिकारी के बाद अब बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों संग बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के नाम का भव्य स्वरूप दिखाई दे रहा है. इसके अलावा केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम का भी स्वरूप बदल रहा है. 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का काम केदारपुरी में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारपुरी के अनन्य भक्त हैं. बाबा केदारपुरी की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सारे काम करने का मौका मिला है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थलों और देश के मुख्य धार्मिक स्थलों में विकास की बयार बह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.