बरेली: जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. बुजुर्ग के नाक व कान से खून निकलने रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शरू कर दी है.
भाई नेकपाल के मुताबिक, बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में रहने वाले जानकी प्रसाद (62) अविवाहित थे. जानकी प्रसाद के पास गांव में लगभग चार बीघा जमीन थी और वो खेती कर अपना जीवन चला रहे थे. भाई के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को जानकी प्रसाद अपने मकान के बरामदे में सो रहे थे.
आरोप है कि रात को किसी अज्ञात ने जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की नाक और कानों से खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सिरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सिरौली के थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. हर पहलू से जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.