ETV Bharat / state

बरेली में कमरे में मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया - BAREILLY NEWS

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.

बरेली में कमरे में मिला बुजुर्ग का शव
बरेली में कमरे में मिला बुजुर्ग का शव (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 3:32 PM IST

बरेली: जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. बुजुर्ग के नाक व कान से खून निकलने रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शरू कर दी है.

भाई नेकपाल के मुताबिक, बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में रहने वाले जानकी प्रसाद (62) अविवाहित थे. जानकी प्रसाद के पास गांव में लगभग चार बीघा जमीन थी और वो खेती कर अपना जीवन चला रहे थे. भाई के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को जानकी प्रसाद अपने मकान के बरामदे में सो रहे थे.

आरोप है कि रात को किसी अज्ञात ने जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की नाक और कानों से खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सिरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सिरौली के थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. हर पहलू से जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में घर में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. बुजुर्ग के नाक व कान से खून निकलने रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शरू कर दी है.

भाई नेकपाल के मुताबिक, बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में रहने वाले जानकी प्रसाद (62) अविवाहित थे. जानकी प्रसाद के पास गांव में लगभग चार बीघा जमीन थी और वो खेती कर अपना जीवन चला रहे थे. भाई के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को जानकी प्रसाद अपने मकान के बरामदे में सो रहे थे.

आरोप है कि रात को किसी अज्ञात ने जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की नाक और कानों से खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सिरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सिरौली के थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. हर पहलू से जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें : महिला से अवैध संबंध का आरोप! शख्स को बांधकर बेरहमी से पीटा, आग लगाई और कर दी हत्या - MAN BRUTALLY MURDERED IN HAVERI

यह भी पढ़ें : आरजी कर रेप-हत्या मामला : पीड़िता के पोस्टमार्टम के दौरान हुआ नियमों का उल्लंघन, रिपोर्ट में खुलासा - RG KAR HOSPITAL RAPE AND MURDER



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.